scriptफेड की दरों से भारतीय निवेशकों में मायूसी, लाल निशान पर खुले बाजार | Today sensex 96.75 pooints down and nifty 29.70 points falls | Patrika News

फेड की दरों से भारतीय निवेशकों में मायूसी, लाल निशान पर खुले बाजार

Published: Jun 14, 2018 10:49:49 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 96.75 अंकों की गिरावट के साथ 35,649.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 29.70 अंकों की कमजोरी के साथ 10,827.00 पर कारोबार करते देखे गए।

Sensex

फेड की दरों से भारतीय निवेशकों में मायूसी, हरे निशान पर खुले बाजार

नर्इ दिल्ली। बुधवार को अमरीकी फेड रिजर्व द्वारा बढ़ार्इ गर्इ ब्याज दरों का असर के बाजार में भी देखने को मिला। पिछले तीन दिनों से जिस तरह से शेयर मार्केट हरे निशान पर खुल रहे थे। चौथे दिन भारतीय निवेशकों को निराशा ही हाथ लगी। आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 96.75 अंकों की गिरावट के साथ 35,649.92 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 29.70 अंकों की कमजोरी के साथ 10,827.00 पर कारोबार करते देखे गए।

एेसे खुले बाजार
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.94 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 35,743.10 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.8 अंकों की बढ़त के साथ 10,832.90 पर खुला।

इन शेयरों में देखने को मिली गिरावट
कारोबार के दौरान डॉ रेड्डीज, सिप्ला, एयरटेल, ल्यूपिन, सनफार्मा, वकरांगी, क्वालिटी, शारदा क्रॉप, पीसी ज्वेलर्स में 1.40 फीसदी तक तेजी है। वहीं, एक्सिस बैंक, आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, ओबेरॉय रियल्टी, रेनुका, माइंडट्री और एमओआईएल में 1.13 फीसदी तक गिरावट है।

 

निफ्टी के सात इंडेक्स लाल निशान पर
कारोबार के दौरान निफ्टी पर 11 में से 7 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.02 फीसदी गिरावट आईटी इंडेक्स में देखी जा रही है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.68 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.26 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.20 फीसदी गिरावट है। रियल्टी इंडेक्स में 0.53 फीसदी और मेटल में 0.09 फीसदी गिरावट है। वहीं, फार्मा इंडेक्स में 0.47 फीसदी की तेजी है। ऑटासे और एफएमसीजी में भी मामूली बढ़त दिख रही है।

फेड ने बढ़ार्इ दरें
यूएस फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी हैं। वहीं, ये संकेत भी दिए हैं कि इस साल दरों में 2 बार और बढ़ोत्तरी की जा सकती है। फेड चेयरमैन जेरोम एच पॉवेल ने कहा कि यूएस इकोनॉमी मजबूती से आगे बढ़ रही है। अमेरिका में बेरोजगारी घटी है और लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ी है। अमेरिका में 2018 के लिए 2 फीसदी महंगाई दर का अनुमान है। जबकि 2018 में यूएस में 2.8 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व को इस साल 2 बार और 2019 में 3 बार दरें बढ़ने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो