scriptबढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निफ्टी 10800 के पार, सेंसेक्स रहा सपाट | Today share market closed, sensex rise 22 points, nifty 10 points up | Patrika News

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निफ्टी 10800 के पार, सेंसेक्स रहा सपाट

Published: Jun 15, 2018 04:06:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 35,622 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10 अंक चढ़कर 10,818 के स्तर पर क्लोज हुआ।

Sensex

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, निफ्टी 10800 के पार, सेंसेक्स रहा सपाट

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार के असर से मिले संकेतों के बाद भले ही बाजार की कमजोर शुरुआत हुर्इ थी, लेकिन आर्इटी आैर फार्मा शेयरों में आर्इ तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल हो गए। सेंसेक्स 22 अंक की बढ़त के साथ 35,622 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10 अंक चढ़कर 10,818 के स्तर पर क्लोज हुआ। जहां कारोबार में सेंसेक्स ने 35675.20 का हाई बनाया, जबकि निफ्टी 10,834.00 के स्तर तक गया। बीएसई पर 1,546 स्टॉक्स में गिरावट रही। एनएसई पर 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से सिर्फ 2 में तेजी रही।

इन शेयरों में देखने को मिली बिकवाली
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 16961.16 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.69 फीसदी गिरा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी की गिरावट रही। मिडकैप शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, अजंता फार्मा, ब्लू डार्ट, नेरोलैक पेंट्स, पीईएल, नैटको फार्मा, एलटीआई, बर्जर पेंट्स, टोरेंट फार्मा, इमामी लिमिटेड, डिविस लैब्स, बायोकॉन, बजाज होल्डिंग्स, बायरकॉर्प, एंडुरेंड 0.96 फीसदी से 6.01 फीसदी तक बढ़े। वहीं वक्रांगी, एमआरपीएल, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, यूनियन बैंक, एमफैसिस, जिंदल स्टील, अडानी पावर, नेशनल एल्युमीनियम औऱ सेंट्रल बैंक 4.96 से 3.44 फीसदी तक गिरे।

इन सेक्टर्स में देखने को मिली बढ़तए, इनमें देखने को मिली गिरावट
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.08 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 26,542.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.89 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा फार्मा इंडेक्स 0.90 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है। वहीं सेंसेक्स पर हैवीवेट शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक 0.41 से 2.65 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक और एसबीआई 0.75 से 0.12 फीसदी तक गिरे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो