scriptआर्थिक आंकड़े जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत, कमजोरी के साथ खुला रुपया | US dollar strengthens, rupee open with weakness | Patrika News
बाजार

आर्थिक आंकड़े जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत, कमजोरी के साथ खुला रुपया

अमरीकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबार के 1.1331 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1269 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2897 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2850 डॉलर रहा।

Feb 14, 2019 / 09:58 am

Saurabh Sharma

Dollar

आर्थिक आंकड़े जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत, कमजोरी के साथ खुला रुपया

नर्इ दिल्ली। प्रमुख मुद्रास्फीति आंकड़े जारी होने के बीच अमरीकी डॉलर में मजबूती दर्ज की गई। तमाम प्रमुख मुद्राआें के मुकाबले डाॅलर ने मजबूत स्थिति बनार्इ है। वहीं दूसरी आेर डाॅलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी देखने को मिली है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में रुपए में कमजोरी देखने को मिलर है।

अमरीकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को यूरो बीते कारोबार के 1.1331 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1269 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2897 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2850 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7098 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7094 डॉलर रहा। यूरो, पौंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.43 प्रतिशत बढ़कर 97.1309 पर रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की कमजोरी के साथ 70.87 के स्तर पर खुला है। रुपए में कल भी कमजोरी आई थी। रुपया कल 10 पैसे टूटकर 70.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Home / Business / Market News / आर्थिक आंकड़े जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत, कमजोरी के साथ खुला रुपया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो