scriptसोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, एक सप्ताह में इतने बढ़ गए दाम | Weekly price update of gold and silver in delhi bullian market | Patrika News

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, एक सप्ताह में इतने बढ़ गए दाम

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2018 04:44:11 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों का हाल।

Gold and silver price

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, एक सप्ताह में इतने बढ़ गए दाम

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक बढ़ने और स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 350 रुपए चमककर 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 700 रुपए की तेज छलांग लगाकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 10.95 डॉलर की बढ़त में शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,203.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 10.00 डॉलर की तेजी में सप्ताहांत पर 1,206.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे निवेशक

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमरीकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में की गई बढ़ोतरी के बाद से डॉलर मजबूत है लेकिन निवेशकों सुरक्षित निवेश के लिहाज से पीली धातु में भी निवेश कर रहे हैं, जिससे इसके दाम बढ़ रहे हैं। स्थानीय बाजार में डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा का निचले स्तर का नित नया रिकॉर्ड बनाने से आशंकित ग्राहकों की मांग में तेजी आने से सोने को बल मिला है। इस बीच विदेशों में चांदी हाजिर 0.401 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
स्थानीय बाजार में मांग से सुधरा सोना

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान वैश्विक तेजी और स्थानीय मांग में सुधार से सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 31,900रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 31,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की छलांग लगाकर 24,600 रुपए बोली गई। चांदी की औद्योगिक मांग आने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने से यह लगातार तीसरे सप्ताह तेजी में रही। चांदी हाजिर 700 रुपए की बढ़त में 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 700 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 39,275 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी की तेजी का असर सिक्कों पर भी रहा जिससे इसकी खनक बढ़ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000-1,000 रुपए की मजबूती में क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर बिके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो