scriptएक सप्ताह में 450 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक भी बढ़ी | weekly review of gold and silver rate in delhi bullian market | Patrika News

एक सप्ताह में 450 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक भी बढ़ी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 10, 2018 03:42:18 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

सर्राफा कारोबारियों की मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी रही।

Gold and silver

एक सप्ताह में 450 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक भी बढ़ी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने और सर्राफा कारोबारियों की मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपए की तेज उछाल के साथ 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव में तेजी आने और औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 1,100 रुपए की छलांग लगाकर 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विश्लेषकों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु को बल मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रही बढ़त

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 4.80 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,298.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 5.60 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 1,303.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर में 0.37 डॉलर की बढ़त रही और यह 16.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
पांच दिन में बढ़े सोने के दाम

स्थानीय बाजार में गत सप्ताह छह दिन कारोबार हुआ जिसमें से पांच दिन सोने के भाव बढ़े। वैश्विक तेजी और सर्राफा कारोबारियों की मांग बढ़ने से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 450 रुपए महंगा होकर शनिवार को 32,000 के आंकड़े के पार 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर टिकी रही।
41 हजार के पार पहुंची चांदी

औद्योगिक मांग निकलने से चांदी हाजिर 1,100 रुपए की भारी बढ़त के साथ 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। भविष्य में चांदी की कीमतों में तेजी के अनुमान से चांदी वायदा में 870 रुपए की साप्ताहिक बढ़त रही और यह 40,410 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आलोच्य सप्ताह में सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक का दिखेगा असर

विश्लेषकों के मुताबिक आगामी सप्ताह दोनों कीमती धातुओं पर अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे का असर दिखेगा। कारोबारियों का अनुमान है कि फेड इस बैठक में ब्याज दर में साल की दूसरी बढोतरी करने का निर्णय ले सकता है। ऐसा होने पर पीली धातु की मांग कमजोर पड़ेगी। हालांकि, उत्तर कोरिया और अमरीका के शिखर सम्मेलन और जी7 की बैठक के कारण अंतरराष्ट्रीय पटल पर हलचल की स्थिति है और ऐसी स्थिति में पीली धातु निवेशकों को आकर्षित करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो