scriptसाप्ताहिक समीक्षा : तीन सप्ताह बाद तेजी के साथ बंद हुए Sensex और Nifty, G-20 समिट का भी दिखा असर | weekly review of share market : sensex and nifty close on high | Patrika News

साप्ताहिक समीक्षा : तीन सप्ताह बाद तेजी के साथ बंद हुए Sensex और Nifty, G-20 समिट का भी दिखा असर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2019 06:07:11 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

Share Market : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी व मंदी ने तय की शेयर बाजार की चाल।

Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ( Indian Share Maket ) में सप्ताह के आखिरी सत्र में सुस्ती का माहौल रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आई है। प्रमुख संवेदी सूचकांकों में लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स ( BSE Sensex ) पिछले सप्ताह से 200 अंकों की बढ़त के साथ 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना रहा। निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) भी 11,700 के ऊपर बना रहा।


G-20 शिखर सम्मेलन पर रही नजर

सप्ताह के दौरान तीन सत्रों में कारोबारी रुझान कमजोर रहने से गिरावट दर्ज की गई, जबकि दो सत्रों में मजबूत विदेशी संकेतों और मॉनसून की प्रगति से बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। हालांकि, निवेशकों की निगाहें G-20 शिखर सम्मेलन के पहले के घटनाक्रमों पर बनी रहीं। वे सम्मेलन के नतीजे आने की प्रतीक्षा में सर्तकता बरत रहे थे। निवेशक खासतौर से अमरीका और चीन के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात से दोनों देशों के बीच जारी व्यापारिक तनाव दूर होने की उम्मीद संजोए थे।


ये भी पढ़ें: संदेसरा घोटाले की रकम बढ़कर हुई 14,500 करोड़, PNB से भी बड़ा घोटाला देश के सामने आया


जानिए कैसा रहा सेंसेक्स और निफ्टी का कारोबार

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी व मंदी और देसी मुद्रा रुपए में आई मजबूती का भी घरेलू शेयर बाजार पर प्रभाव बना रहा। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) का प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 200.15 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 39,394.64 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 64.75 अंकों यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 11,788.85 पर बंद हुआ।


जानिए मिडकैप और स्मॉलकैप का हाल

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 183.75 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,808.34 पर रहा और स्मॉल-कैप सूचकांक भी 155.09 अंकों यानी 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 14,239.33 पर बंद हुआ। सप्ताह की शुरुआत मंदी के साथ हुई और सेंसेक्स सोमवार को 71.53 अंकों यानी 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 39,122.96 पर बंद हुआ। निफ्टी 24.45 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,699.65 पर बंद हुआ। हालांकि अगले दिन मंगलवार को बाजार में जबरदस्त तेजी आई और सेंसेक्स 311.98 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 39,434.94 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 96.80 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 11,796.45 पर बंद हुआ।


ये भी पढ़ें: बजट से पहले मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, दो महीने में ही लक्ष्य का 52 फीसदी पहुंचा Fiscal deficit


बाजार में रही तेजी

तेजी का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 157.14 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 39,592.08 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 51.10 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 11,847.55 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स व निफ्टी तकरीबन सपाट बंद हुए। भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स गुरुवार को पिछले सत्र से महज 5.67 अंकों की गिरावट के साथ 39,586.41 पर बंद हुआ। निफ्टी भी छह अंक फिसलकर 11,841.55 पर बंद हुआ। आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 191.77 अंकों यानी 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 39,394.64 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 52.70 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 11,788.85 पर बंद हुआ।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो