scriptसितंबर में आम जनता को महंगाई से मिली राहत, WPI में आई गिरावट | wholesale price index 0.33 percent fall in september 2019 | Patrika News

सितंबर में आम जनता को महंगाई से मिली राहत, WPI में आई गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2019 03:19:31 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

थोक महंगाई दर सितंबर में घटकर 0.33 फीसदी रही
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

WPI

महंगार्इ के मोर्चे पर अाम अादमी को बड़ी राहत, दिसंबर में थोक महंगार्इ दर 3.80 फीसदी रही

नई दिल्ली। सितंबर माह में थोक महंगाई दर में गिरावट आई है। महंगाई दर सितंबर महीने में गिरकर 0.33 फीसदी पर आ गई। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित थोक महंगाई अगस्त में 1.08 फीसदी तथा सितंबर 2018 में 5.22 फीसदी रही थी।


मंत्रालय ने दी जानकारी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार , खाद्य वर्ग की मुद्रास्फीति सिंतबर महीने के दौरान बढ़कर 7.47 फीसदी पर रही जबकि गैर-खाद्य उत्पाद वर्ग की मुद्रास्फीति 2.18 फीसदी पर रही।

https://twitter.com/ANI/status/1183633250167619584?ref_src=twsrc%5Etfw

इन सेक्टर्स में आई गिरावट

आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में थोक महंगाई दर 0.1 फीसदी रही है। इसके अलावा फलों, सब्जियों, गेहूं, मांस तथा दूध की थोक महंगाई दर 0.6 फीसदी हो गई है और बिजली क्षेत्र में थोक महंगाई दर में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।


जून 2016 के निचले स्तर पर पहुंचा WPI

डब्ल्यूपीआई फूड इंडेक्स बढ़कर 5.98 फीसदी रहा, जो अगस्त में 5.75 फीसदी रहा था। गैर खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आम जनता को आज महंगाई के मोर्चे पर राहत मिली है। यह जून 2016 के सबसे निचले स्तर पर है। अगस्त में यह 1.08 फीसदी थी। वहीं पिछले साल सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.22 फीसदी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो