scriptQ4 Results: यस बैंक को चौथी तिमाही में 1,506 करोड़ रुपए का घाटा | yes bank net profit decrease with 1506 crore rupee | Patrika News

Q4 Results: यस बैंक को चौथी तिमाही में 1,506 करोड़ रुपए का घाटा

Published: Apr 27, 2019 07:31:00 am

Submitted by:

Shivani Sharma

चौथी तिमाही में यस बैंक को हुआ भारी नुकसान
कंपनी को 1,506 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है
यह नुकसान में फंसे कर्ज के लिए किए जाने वाले प्रावधान में नौ गुना से अधिक वृद्धि के कारण हुआ है

yes bank

Q4 Results: यस बैंक को चौथी तिमाही में 1,506 करोड़ रुपए का घाटा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक ( Yes Bank ) को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,506 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक को 1,179 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने कहा कि उसे यह नुकसान में फंसे कर्ज के लिए किए जाने वाले प्रावधान में नौ गुना से अधिक वृद्धि के कारण हुआ है।


चौथी तिमाही में हुआ घाटा

चौथी तिमाही में हुए भारी-भरकम घाटे से पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का मुनाफा 2017-18 के 4,224 करोड़ रुपए से कम होकर 1,720 करोड़ रुपए पर आ गया है। यदि यस बैंक को 831 करोड़ रुपए वापस नहीं होते तो आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का घाटा और अधिक होता। आलोच्य तिमाही के दौरान फंसे कर्ज के लिए किया जाने वाला प्रावधान 399 करोड़ रुपए से करीब 10 गुना बढ़कर 3,661 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।


ये भी पढ़ें: चौथी तिमाही में बढ़ा Axis Bank का मुनाफा, पहुंचा 1505 करोड़ रुपए पर


बैंक ने दी जानकारी

बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 7,163.95 करोड़ रुपए के मुकाबले मार्च 2019 में समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 8,388.38 करोड़ रुपए हो गई है। इस दौरान ब्याज से होने वाली आय भी एक साल पहले के 5,742.98 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 7,856.54 करोड़ रुपए हो गई है।


नई नियुक्तियां की जाएंगी

इस दौरान बैंक की एकीकृत गैर-निष्पादित परिसंपत्ति ( एनपीए ) 1.28 फीसदी से बढ़कर 3.22 फीसदी पर पहुंच गई है। बैंक के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवनीत गिल ने प्रबंधन में व्यापक फेरबदल के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह मौजूदा प्रबंधन टीम को अस्थिर नहीं करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बैंक को सही कंपनी संचालन के रास्ते पर लेकर जाना चाहते हैं और इस दिशा में लोगों की नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने बैंक की खुदरा इकाई के लिए नए प्रमुख की तलाश की भी जानकारी दी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो