scriptआरबीआर्इ के इस एक फैसले से यस बैंक के डूब गए 25 हजार करोड़ रुपए, कहीं आपका तो नहीं था अकाउंट | Yes Bank shares crash 34 pc after CEO Rana Kapoors term cut short | Patrika News

आरबीआर्इ के इस एक फैसले से यस बैंक के डूब गए 25 हजार करोड़ रुपए, कहीं आपका तो नहीं था अकाउंट

Published: Sep 21, 2018 11:40:12 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में निवेशकों के करीब 25 हजार करोड़ रुपए डूब गए।

Yes bank

आरबीआर्इ के इस एक फैसले से यस बैंक के डूब गए 25 हजार करोड़ रुपए, कहीं आपका तो नहीं था अकाउंट

नर्इ दिल्ली। अक्सर एक फैसला किसी भी कंपनी या इंसान को फर्श से अर्श आैर अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है। एेसा ही कुछ यस बैंक के साथ हुआ है। आरबीआर्इ के एक फैसले ने यस बैंक के कुछ कही मिनटों में 25 हजार करोड़ रुपए डुबा दिए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में निवेशकों के करीब 25 हजार करोड़ रुपए डूब गए। शेयर बाजार में यस बैंक का शेयर 34 फीसदी तक टूट गिरा है। शेयर में 34 फीसदी गिरावट के बाद बैंक का मार्केट कैप 25005 करोड़ रुपए घट गया। कारोबार में शेयर 210.10 रुपए के भाव पर आया, जो 2 साल का सबसे निचला स्तर है।

आरबीआर्इ के एक फैसले से हुआ बड़ा नुकसान
यस बैंक के एमडी और सीईओ राणा कपूर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करने से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रोक दिया। जिसके बाद बैंक के शेयर को लेकर नकारात्मक प्रभाव बनना शुरू हो गया था। अब आरबीआई ने कार्यकाल घटाकर सिर्फ 4 महीने का कर दिया है। आरबीआई ने राणा कपूर को 31 जनवरी 2019 तक पद पर बने रहने की अनुमति दी है। वहीं आरबीआई ने यस बैंक को जनवरी 2019 तक राणा कपूर की जगह भरने के आदेश दे दिए हैं।

मिनटों में डूबे 25 हजार करोड़
बुधवार को यस बैंक का शेयर 318.50 रुपए पर बंद हुआ था। तब बैंक का कुल मार्केट कैप 73,470 करोड़ रुपए। गुरुवार को अवकाश था। अब शुक्रवार को शेयर मार्केट खुला तो 34 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। बैंक का मार्केट कैप घटकर 48,465 करोड़ रुपए रह गया। एक झटके में निवेशकों को 25 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। फिलहाल शेयर रिकवर होकर सुबह बजे 255.90 रुपए के भाव पर आ गया था। जानकारों की मानें तो हाल ही किसी भी बैंक का यह अब तक का सबसे बड़ा घाटा है। जिसे पूरा करने में बैंक को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो