script

31 फीसदी बढ़ा यस बैंक का शेयर, बाजार पूंजीकरण में भी हुई 12,000 करोड़ की बढ़ोतरी

Published: Feb 14, 2019 06:27:59 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

निजी क्षेत्र के यस बैंक का शेयर बृहस्पतिवार को 31 फीसदी चढ़ गया, जिससे बैंक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 12,025 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

yes bank

31 फीसदी बढ़ा यस बैंक का शेयर, बाजार पूंजीकरण में भी हुई 12,000 करोड़ की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक का शेयर बृहस्पतिवार को 31 फीसदी चढ़ गया, जिससे बैंक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 12,025 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में यस बैंक के संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं मिली है।


शेयरों में आया जोरदार उछाल

आपको बता दें कि इस खबर के बाद से ही बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया है। मुंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 30.73 फीसदी चढ़कर 221 रुपए पर पहुंच गया है। कारेाबार के दौरान यह 32.32 फीसदी चढ़कर 223.70 रुपए तक पहुंच गया है।


बाजार पूंजीकरण में भी हुई बढ़ोतरी

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 31.36 फीसदी की छलांग के साथ 222.60 रुपए पर बंद हुआ है। बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल के बाद मुंबई शेयर बाजार में उसका बाजार पूंजीकरण 12,025.11 करोड़ रुपए बढ़कर 51,114.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

ट्रेंडिंग वीडियो