scriptये है देश की सबसे सस्ती मार्केट! महज़ 35 रुपये में जींस और 180 रुपये में मिल रही है ज़बरदस्त जैकेट | You can buy cheap woollen clothes from these market | Patrika News

ये है देश की सबसे सस्ती मार्केट! महज़ 35 रुपये में जींस और 180 रुपये में मिल रही है ज़बरदस्त जैकेट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2018 10:40:58 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

आप बच्चों के लिए जींस खरीदते हैं तो अापके केवल 35 रुपए में मिल जाएगा। बच्चाें के लिए फुल साइज जींस अाप 80 रुपए में खरीद सकते हैं।

Jeans

ये है देश की सबसे सस्ती मार्केट! महज़ 35 रुपये में जींस और 180 रुपये में मिल रही है ज़बरदस्त जैकेट

नर्इ दिल्ली। दिवाली के ठीक बाद देशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि सर्दी अभी शुरुआती दौर में है आैर सुबह-शाम के वक्त ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। एेसे में सर्दी से बचाव करने के लिए लोग स्वेटर व जैकेट पहनना शुरू कर चुके हैं। शोरूम्स पर भी सर्दियों के कपड़े बिकने शुरू हो चुके हैं। एक तरफ नाॅन-ब्रैंडेड जैकेट व स्वेटर 1000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक में बिक रहे हैं तो वहीं ब्रैंडेड जैकट्स की कीमतें इनसे भी महंगाी हो हैं। एेसे में हम आपको एक तरीका बता रहे है जिससे बेहद ही कम कीमत में जैकेट व स्वेटर खरीद सकते हैं।


35 रुपए में मिल जाएगा जींस

अगर सर्दियों के इस सीजन में आप थोक मार्केट से वूलेन कपड़ों की खरीदारी करते हैं तो आप बेहद ही कीफायती दाम में स्वेटर व जैकेट की खरीद सकते हैं। हालांकि थोक मार्केट के बावजूद भी अाप सिंगल पीस पर भी मोलभाव कर सकते हैं। दिल्ली का गांधी नगर कपड़ों का एक एेसा ही बाजार है। यहां करीब 15 हजार से भी अधिक दुकानें है। यहीं से देशभर के अलग-अलग इलाकों में थोक भाव में कपड़े सेल किए जाते हैं। यहां आपकाे अच्छे स्वेटर 100 रुपए आैर जैकेट 180 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि, क्वालिटी के हिसाब से कपड़ों के दाम में भी अंतर होगा। यदि आप बच्चों के लिए जींस खरीदते हैं तो अापके केवल 35 रुपए में मिल जाएगा। बच्चाें के लिए फुल साइज जींस अाप 80 रुपए में खरीद सकते हैं।


यहां भी मिलते हैं सस्ते कपड़े

यहां के दुकानदारों के मुताबिक, इस मार्केट में अधिकतर दुकानों पर खुद ही कपड़े तैयार किए जाते हैं। इस वजह से वाे कम मार्जिन में पकड़े बेचते हैं। इसका एक यह भी फायदा होता है कि कपड़ों की क्वालिटी भी बेहतर होती है। इस मार्केट के अलावा आप चांदनी चौक, सरोजनी नगर, करोल बाग आैर शहादरा में मिल जाते हैं। दिल्ली के अलावा लुधियान में घुमर मंडी मार्केट व करीमपुरा बाजार में भी थोक में कपड़े मिलते हैं। इन मार्केट में अापको वुलेन से लेकर पार्टीवीयर कपड़ों के लिए 1000 से भी अधिक दुकानें है। इन दुकानों पर अापको 40 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा आप मोलभाव भी कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो