script2 devotees died in Barsana, devotees came for darshan on Radha Ashtami | बरसाना में राधाअष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की मौत | Patrika News

बरसाना में राधाअष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की मौत

locationमथुराPublished: Sep 23, 2023 01:20:02 pm

Submitted by:

Upendra Singh

Radha Ashtami in Barsana: मथुरा के बरसाना में 2 भक्तों की मौत हो गई। राधा अष्टमी पर तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए बरसाना गए थे। आशंका जताई जा रही है कि भीड़ दबाव के कारण हुआ है। जबकि DM ने इस पर सफाई दी है।

mathura.jpg
बरसाना में राधा रानी का दर्शन करने के लिए लानइ में खड़े भक्त।
शनिवार सुबह बरसाना में लाडली जी के मंदिर में पूजा की तैयारी चल रही थी। श्रद्धालु दर्शन करने के लिए लाइन में लगे थे। लाडली जी मंदिर की सीढ़ियों पर खड़ी एक बुजर्ग महिला बेहोश हो गई। उन्हें सीएचसी ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई। दूसरी मौत सुदामा चौक पर बुजुर्ग की हुई। उसकी पहचान नहीं हो सकी। लाडली जी के मंदिर में दर्शन के लिए भक्त खड़े थे। जिसमें कुछ लोग बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, हलांकि सब सामान्य तरीके से चल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.