scriptवृंदावन में श्रद्धालुओं के लिए बन रहा अन्नपूर्णा भवन, अब भोजन ग्रहण करने में मिलेगी बड़ी सुविधा | Annapurna Bhawan Being Built For The Food Of Devotees In Vrindavan | Patrika News

वृंदावन में श्रद्धालुओं के लिए बन रहा अन्नपूर्णा भवन, अब भोजन ग्रहण करने में मिलेगी बड़ी सुविधा

locationमथुराPublished: Jun 04, 2021 09:11:20 pm

Submitted by:

Arvind Kumar Verma

-वृंदावन में 466.50 लाख लागत से बनाया जा रहा अन्नपूर्णा भवन,-400 लोग एक साथ बैठकर कर भोजन कर सकेंगे ग्रहण,

वृंदावन में श्रद्धालुओं के लिए बन रहा अन्नपूर्णा भवन, अब भोजन ग्रहण करने में मिलेगी बड़ी सुविधा

वृंदावन में श्रद्धालुओं के लिए बन रहा अन्नपूर्णा भवन, अब भोजन ग्रहण करने में मिलेगी बड़ी सुविधा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा. वृंदावन (Vrindavan Temple) का नाम आते ही लोग राधाकृष्ण (Vrindavan Radhakrishna) दर्शन को आतुर हो जाते हैं। राधेकृष्ण की इस तपोभूमि में हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यह रहनेवाले साधु संत राधाकृष्ण की भक्ति में लीन रहते हैं और उन्ही की अनुकंपा पर आश्रित हैं। इसलिए यहां प्रसादी भोजन की जगह-जगह प्रबंध है। आश्रम सहित कई संस्थाएं इसके लिए प्रबंध करती रहती हैं। जहां लोग प्रसादी ग्रहण कर भक्ति में लीन हो जाते हैं। मगर अब इस व्यवस्था को और भी सुविधाजनक बनाया जा रहा है।
दरअसल उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृंदावन में मथुरा मार्ग पर स्थित जयपुर मंदिर के निकट अन्नपूर्णा भवन बनवाया जा रहा है। जिसकी लागत 466.50 लाख की लागत बताई गई है। इस अन्नपूर्णा भवन में खाद्यान भंडारण के लिए अंडरग्राउंड निर्माण किया जा रहा है, साथ बैठकर प्रसादी ग्रहण करने वालों के लिए दो बड़े हॉल तैयार हो रहे हैं, जहां एक साथ करीब 400 लोग भोजन कर सकेंगे। परियोजना इस साल के अंत तक पूरी होनी है।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने बताया कि वृंदावन में अन्नपूर्णा भवन तैयार कराया जा रहा है, जहां कोई भी व्यक्ति भोजन पा सकेगा। इसमें रसोई, भंडारण के साथ लोगों को बिठाने के हॉल भी बनाए जा रहे हैं। इस अन्नपूर्णा भवन पर 466.50 लाख रुपये की लागत आ रही है। निर्माण होने के बाद इसके संचालन की व्यवस्था की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो