मथुरा

Sena Bharti Rally में पकड़ी गईं प्रतिबंधित दवाएं और संदिग्ध मा‌र्क्सशीट

सेना भर्ती मेले (Indian Army Sena Bharti Rally) के चौथे दिन 4108 ने दौड़ में हिस्सा लिया और 274 दौड़ पूरी कर सके, इस दौरान सेना के अधिकारियो ने अभ्यर्थियों के पास से प्रतिबंधित दवाइयां और फ़र्ज़ी मार्कशीट बरामद की |

मथुराNov 19, 2018 / 06:25 pm

suchita mishra

race

मथुरा। ईगल ग्राउंड पर चल रहे सेना भर्ती मेले (Indian Army Sena Bharti Rally) में चौथे दिन अलीगढ़ जिले के गभाना और इगलास क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों के पास से प्रतिबंधित दवाएं और संदिग्ध मा‌र्क्सशीट पकड़ी गईं। दौड़ पूरी होने के बाद 274 अभ्यर्थी चयनित किए गए। जानकारी के मुताबिक चौथे दिन करीब 7800 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन 5600 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इस बीच 4108 ने दौड़ में हिस्सा लिया और 274 दौड़ पूरी कर सके। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों के पास से प्रतिबंधित दवाएं मिलीं तो कुछ के पास संदिग्ध मार्कशीट। एक अभ्यर्थी की शिक्षा मथुरा की थी, लेकिन वह अलीगढ़ में रह रहा था, वहीं उसका निवास प्रमाण पत्र बुलंदशहर का था। एक अभ्यर्थी वर्ष 2015 का एनसीसी का सी का प्रमाणपत्र लाया, जबकि ये प्रमाण पत्र सिर्फ दो साल के लिए ही वैध होता है।

Home / Mathura / Sena Bharti Rally में पकड़ी गईं प्रतिबंधित दवाएं और संदिग्ध मा‌र्क्सशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.