script25 से फिर खुलेगा बांके बिहारी मंदिर, दर्शन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन ज़रूरी | banke bihari mandir will open from 25 october | Patrika News

25 से फिर खुलेगा बांके बिहारी मंदिर, दर्शन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन ज़रूरी

locationमथुराPublished: Oct 24, 2020 10:18:24 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

बांके बिहारी के भक्तों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना काल में 25 अक्टूबर यानी रविवार से भक्त बांके बिहार मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।

25 से फिर खुलेगा बांके बिहारी मंदिर, दर्शन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन ज़रूरी

25 से फिर खुलेगा बांके बिहारी मंदिर, दर्शन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन ज़रूरी

मथुरा. बांके बिहारी के भक्तों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना काल में 25 अक्टूबर यानी रविवार से भक्त बांके बिहार मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। शुक्रवार को न्यायलय, सिविल जज जूनियर डिविजन के आदेश के बाद जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने देर रात तक मीटिंग कर यह निर्णय लिया है। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने यह बताया कि भक्तों को ऑनलाइन बुकिंग से दर्शन मिलेंगे। साथ ही दर्शन के दौरान कोविड-19 की गाइ़डलाइन को लेकर पालन किया जाएगा। बता दें कि मंदिर प्रबंधन ने मंदिर को 19 अक्टूबर से दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया था जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया था।
जल्द मंदिर खोले जाने का आदेश

आक्रोशित लोगों ने जहां एक तरफ धर्म रक्षा संघ के बैनर तले मंदिर के सामने विभिन्न तरीके से विरोध किया वहीं अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत भी की। लोगों के विरोध और मंदिर को खुला रखने की मांग को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिला प्रशासन को मंदिर के खुलवाए जाने के लिए व्यवस्थाओं के लिए पत्र लिखा। उधर, बांके बिहारी के भक्तों द्वारा न्यायालय में वाद दाखिला किया गया। उन्होंने मंदिर खुलवाने की मांग की। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन ने फरमान जारी किया कि न्यायालय इस मामले में 15 अक्टूबर को ही अपना एक आदेश मंदिर को खोले जाने की बात कही। कोर्ट ने कहा कि एक मामले में दो आदेश नहीं हो सकते और 15 अक्टूबर के आदेश को ही प्रभावी मानते हुए उसका अनुपालन कराए जाने के साथ ही जल्द से जल्द मंदिर खोला जाए।
25 अक्टूबर से खुलेंगे मंदिर

न्यायालय के सख्त आदेश के बाद बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन की देर रात इस मामले में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अक्टूबर से भक्तों के लिए दर्शन खुलेंगे। मंदिर प्रशासन की तरफ से मैनेजर मुनीश शर्मा ने बताया कि ने भक्तों से अनुरोध किया गया है कि बिना ऑनलाइन बुकिंग के मंदिर के बाहर एकत्रित न हों, साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो