मां की खातिर बेटे ने कर दिया कुछ ऐसा कि स्टेशन पर मच गया हड़कंप, पुलिस पकड़कर ले गई थाने फिर...
मां नाश्ता करके आराम से ट्रेन से उतर सके, इसके लिए बेटे ने भोपाल शताब्दी ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी।

मथुरा। रविवार सुबह एक बेटे ने अपनी मां की सहूलियत के लिए ऐसा काम कर दिया जिसके कारण मां और बेटे दोनों को पुलिस पकड़कर थाने ले गई। दरअसल नई दिल्ली के यमुना बिहार कालोनी के रहने वाले मनीष अरोड़ा अपनी मां व दो साथियों के साथ भोपाल शताब्दी से मथुरा आए थे। चारों लोग भोपाल शताब्दी के सी-8 कोच में सीट नंबर 52 से 56 पर थे। जब मथुरा जंक्शन आया तो मनीष की मां ट्रेन में नाश्ता कर रही थी। मथुरा में ट्रेन के रुकने का समय केवल एक मिनट था। लिहाजा एक मिनट पूरा होते ही ट्रेन चलने लगी। तभी मनीष ने चेन खींचकर शताब्दी ट्रेन को रोक दिया ताकि मां नाश्ता पूरा कर ले और आराम से नीचे उतर सके। इसके कारण शताब्दी एक्सप्रेस दो अतिरिक्त मिनट स्टेशन पर रुकी रही।
इस बीच चेन पुलिंग की सूचना पर तुरंत आरपीएफ जवान दौड़े और मनीष अरोड़ा व उसकी मां दोनों को पकड़कर थाने ले गए। पूछताछ के दौरान मनीष ने आरपीएफ को बताया कि उनकी मां नाश्ता के कारण ट्रेन से उतर नहीं सकीं और इस बीच ट्रेन चलने लगी। मां को उतारने के लिए उन्हें चेन पुलिंग करनी पड़ी। इसके बाद आरपीएफ ने मनीष अरोड़ा के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की व बाद में उनको जमानत पर छोड़ दिया। रेलवे कोर्ट खुलने पर मनीष को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज