scriptKey To Success: Board Exam में इस तरह तैयारी कर पाई जा सकती है सफलता | Board Exam Success Tips by Manveer Sir | Patrika News

Key To Success: Board Exam में इस तरह तैयारी कर पाई जा सकती है सफलता

locationमथुराPublished: Jan 22, 2020 09:26:13 am

डिप्रेशन को कैसे दूर किया जाए। बोर्ड परीक्षा में किस तरह से तैयारी करें आज हम बात करेंगे पत्रिका के विशेष कार्यक्रम Key To Success में।

Key To Success: Board Exam में इस तरह तैयारी कर पाई जा सकती है सफलता

Key To Success: Board Exam में इस तरह तैयारी कर पाई जा सकती है सफलता

मथुरा। पत्रिका के कार्यक्रम key To Success में आज हम बात करेंगे Board Exam की। बोर्ड एग्जाम में किस तरह से पढ़कर सफलता पाई जा सकती है। कैसे तनाव को बोर्ड एग्जाम के समय दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा यहां करेंगे पहली रैली, भीड़ जुटाने को संगठन ने झोंकी ताकत

ऐसे करें तैयारी
बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्र अक्सर डिप्रेशन में आ जाते हैं। डिप्रेशन को कैसे दूर किया जाए। बोर्ड परीक्षा में किस तरह से तैयारी करें आज हम बात करेंगे पत्रिका के विशेष कार्यक्रम Key To Success में। सुभाष इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनवीर सर से जब बात की तो उन्होंने बताया कि छात्र बिल्कुल भी एग्जाम के समय तनाव न लें और जिस सब्जेक्ट को वह पढ़ रहे हैं उसकी मन लगाकर पढ़ाई करें। यह भी कहा कि सभी सब्जेक्ट्स का अधिक से अधिक रिवीजन करें। अभ्यास से चीजें आसान होती हैं। रात को पढ़ते समय कुछ नोट बनाकर उनका रिवीजन करना चाहिए। रात को नोट्स तैयार कर सुबह रिवीजन करने से चीजें मैमोरी में रहती हैं। अभ्यास से जो चीजें आती है वो लंबे समय तक याद रहती हैं। छात्र अपने टीचरों से भी उन विषयों पर चर्चा कर मदद ले सकते हैं। जो कठिन विषय हैं उनमें अध्यापकों की मदद जरूर लेनी चाहिए। इंग्लिश में ग्रामर को अगर मजबूत कर लिया जाए तो थ्योरी मजबूत हो जाती है। बोर्ड एग्जाम में जाकर जब एग्जाम को फेस करने के लिए बैठें तो आत्मविश्वास कमजोर न होने दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो