script

ट्विटर हैंडल से सिनेमाघर में मिली बम की सूचना ,थाने से लेकर डीजीपी कार्यालय के फोन की बजी घंटियां

locationमथुराPublished: Jan 23, 2021 03:19:32 pm

Submitted by:

arun rawat

– थाना गोविंद नगर क्षेत्र का मामला – ट्वीटर हैंडल से मिली बम की सूचना – बम की सूचना से पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित सिनेमा घर - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित सिनेमा घर – फ़ोटो – पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा. पुलिस को मिले एक ट्वीट ने महकमे में हड़कम्प मचा दिया। अज्ञात व्यक्ति ने अपने ट्वीटर हैंडल से शहर के एक सिनेमाघर में बम होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया जिसे डीजीपी, यूपी पुलिस और मथुरा पुलिस को भी टैग कर दिया। ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सिनेमाघर पर डॉग स्क्वायड के साथ ही बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया लेकिन काफी देर तक सर्च करने के बाद भी जब कोई सदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो पता चला कि किसी ने झूठी जानकारी ट्वीट की है। अब पुलिस फर्जी ट्वीट करने वाले शख्स की जानकारी जुटाने में जुट गई है।

 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित सिनेमाघर रूपम टॉकीज में बम होने की सूचना प्रसारित कर दी। ट्वीट करने वाले शख्स ने इस सूचना को डीजीपी, यूपी पुलिस और स्थानीय पुलिस को टैग भी कर दिया। बम होने की सूचना मिलने के बाद मथुरा पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ ही बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया और सिनेमाघर को खाली कराने के बाद काफी देर तक छानबीन की लेकिन बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर राहत की सांस ली। ट्वीट पर मिली जानकारी के महज अफवाह निकलने पर पुलिस अब उस शख्स की जानकारी जुटाने के प्रयास में लग गई है जिसने इस तरह को फर्जी सूचना प्रसारित की। इस घटना के संबंध में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आज एक फाल्स ट्वीट प्राप्त हुआ था कि रूपम सिनेमा में बम फिट कर दिया गया है, इस सूचना पर सिनेमाघर की सघन चैकिंग की गई लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जिसने ट्वीट किया अब उसकी पहचान कर पता लगाया जा रहा है।

By – Nirmal Rajpoot

ट्रेंडिंग वीडियो