scriptजन्माष्टमी 2019: इस बार ठाकुर जी के महाभिषेक में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी, देखें वीडियो | cm yogi will celebrate Janmashtami on 23 to 25 august in mathura | Patrika News

जन्माष्टमी 2019: इस बार ठाकुर जी के महाभिषेक में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी, देखें वीडियो

locationमथुराPublished: Aug 19, 2019 11:54:22 am

Submitted by:

suchita mishra

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक के कार्यक्रम तय।

Demo pic

Demo pic

मथुरा। हर वर्ष मथुरा में धूमधाम से मनाया जाने वाला कृष्ण जन्मोत्सव इस बार और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। कारण, इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ भी कृष्ण जन्माष्टमी मथुरा में मनाएंगे। इस दौरान वे ठाकुर जी के महाभिषेक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक के कार्यक्रम भी तय किए जा चुके हैं।
अनूप जलोटा, शंकर महादेवन समेत तमाम कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा तीन दिन तक शहर के विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। महाविद्या कॉलोनी के पास रामलीला ग्राउंड पर 23 से 25 अगस्त तक विख्यात भजन गायक अनूप जलोटा, शंकर महादेवन व महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान हरियाणा के सुरेंद्र सिंह का घूमर नृत्य, मथुरा के देवकीनंदन शर्मा की रासलीला, वंदना का लोकनृत्य, राजस्थान के देवेंद्र शर्मा मंगलामुखी का कथक, दिल्ली के यश चौहान की कृष्णलीला, ओडिशा प्रिंस ग्रुप का श्रीकृष्णावतार, अवधी लोकनृत्य, डांडिया, गूजरी नृत्य, रासलीला व मुम्बई गैलेक्सी इवेंट कंपनी का दही हांडी कार्यक्रम समेत तमाम कार्यक्रम देशभर के विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो