script16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाभियान | Corona vaccine vaccination campaign to begin from January 16 | Patrika News

16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाभियान

locationमथुराPublished: Jan 11, 2021 03:22:06 pm

Submitted by:

arun rawat

– 16 जनवरी से शुरू होंगा कोरोना का अभियान – ड्राई रन ट्रायल किया गया शुरू – स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना का किया गया ड्राई रन – कोरोना वैक्सीन लगाते समय क्या-क्या बरतनी होंगीसावधानियाँ

कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

कोरोना वैक्सीन का ट्रायल करते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी – फ़ोटो – पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क


मथुरा. कोविड-19 (Covid-19) को लेकर देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन ( Dry Run ) शुरू हो गया है। मथुरा में भी ड्राई रन ( Dry Run ) शुरू हुआ और इस ड्राई रन ( Dry Run ) के बाद जल्द ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department ) के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जनवरी के महीने में लोगों को वैक्सीन ( Vaccine ) के टीके लगना शुरू हो जायेंगे।


कोरोना ( Corona ) की चैन को तोड़ने के लिए मथुरा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है इसी क्रम में मथुरा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन ( Dry Run )शुरू किया और अस्पताल के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन ट्रायल किया गया। एएनएम ( ANM ) भावना गौर ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल ( Trial ) की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा और आज दर्जनों हॉस्पिटल के स्टाफ को यह वैक्सीन ( Vaccine ) का डेमो दिखाया है। भावना का यह भी कहना है इस वैक्सीन ( Vaccine ) को लगने के बाद दो-तीन दिन हल्का बुखार (Fever ) आएगा और थकान रहेगी वैक्सीन ( Vaccine ) लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सारी चीजें विभाग के द्वारा टेस्टिंग ( Testing ) के बाद ही लोगों को कोरोना की वैक्सीन ( Corona Vaccine ) लगाई जाएगी। उन्होंने कहा की कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine )किस तरह से लगायी जाएगी और क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी होंगी ये भी ट्रायल के माध्यम से जानकारी दी गयी।

By – Nirmal Rajpoot

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो