मथुरा

कान्हा की नगरी में सपना चौधरी के ठुमके लगवाएगी योगी सरकार, इस दिन है कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में केंद्रीय पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री संजीव बालियान भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

मथुराJul 04, 2019 / 02:42 pm

suchita mishra

मथुरा। अपने डांस से लोगों को दीवाना बना देने वाली मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में ठुमके लगाएंगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री संजीव बालियान भी मंच पर मौजूद रहेंगे। दरअसल आगामी 6-7 जुलाई को कोसीकलां में संस्कृति विभाग की ओर से बरखा बहार कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिषद परिसर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सपना चौधरी अपना जलवा बिखेरेंगी।
6-7 जुलाई को होगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को कवि सम्मेलन होगा, वहीं 7 जुलाई सात बजे से एक शाम ब्रजभूमि के नाम से रागनी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें नोएडा के रागनी गायक ब्रह्म पाल नागर होंगे, साथ ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने ठुमके लगाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पशुधन एं डेयरी विकास मंत्री संजीव बालियान होंगे। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश व जिले के आला अफसर मौजूद रहेंगे।
 

दो साल से अनुमति नहीं दे रहा था प्रशासन
बता दें कि सपना चौधरी लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय हैं कि उनके नाम से ही जिला प्रशासन का दम फूलने लगता है। स्टेज पर उनके आते ही उनके तमाम फैंस भी उनके साथ साथ झूमने लगते हैं। फैंस को काबू कर पाना मुश्किल हो जाता है। पिछले दो साल के भीतर मथुरा में सपना के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी गई। कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका जताकर प्रशासन कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर देता है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। इस बार यूपी सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सपना को आमंत्रित किया गया है। इसको लेकर संस्कृति विभाग ने आमंत्रण कार्ड पर सपना चौधरी का विशेष रूप से फोटो समेत परिचय भी प्रकाशित करा दिया है। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लिहाजा जिला प्रशासन को बेहद सावधानी और सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी।
 

Home / Mathura / कान्हा की नगरी में सपना चौधरी के ठुमके लगवाएगी योगी सरकार, इस दिन है कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.