मथुराPublished: Dec 25, 2022 10:00:57 pm
Gopal Shukla
देवकीनंदन ठाकुर मुंबई में हैं। वहां उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। इससे पहले भी देवकीनंदन को धमकी भरी कॉल मिली थी।
मथुरा में वृंदावन के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी का कॉल देवकीनंदन ठाकुर के पर्सनल नंबर पर आया था। ये कॉल सऊदी अरब से किया गया था। धमकी वाले कॉल पर पहले गालियां दी गईं, फिर जान से मारने की धमकी। इस वक्त देवकीनंदन ठाकुर मुंबई में हैं।