डीआईजी को अचानक थाने में देख, पुलिस अधिकारियों के छूट गये पसीने, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ...
डीआईजी आगरा रेंज को थाने में अचानक देख पुलिसवालों के पसीने छूट गए।

मथुरा। डीआईजी आगरा रेंज को थाने में अचानक देख पुलिसवालों के पसीने छूट गए। अचानक हुए इस निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना फरह की वास्तविक स्थिति को परखा, तो वहीं थाने में मिली कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए।
दिये ये निर्देश
थाना फरह का औचक निरीक्षण करने के लिए डीआईजी आगरा रेंज लव कुमार पहुंचे। डीआईजी के काफिले ने जैसे ही थाने में प्रवेश किया, तो थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। डीआईजी ने यहां की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद ड्यूटी रजिस्टर के अलावा अन्य अभिलेखों को देखने के साथ ही थाने की साफ सफाई का भी जायजा लिया। थाने में व्याप्त गंदगी को हटाने के निर्देश दिए, साथ ही जो कमियां अभिलेखों में पाई गईं, उनको भी दूर करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
डीआईजी लव कुमार ने थाने में खड़ी सीज, दुर्घनाग्रस्त व लावारिस गाड़ियों को जल्द ही नीलाम कराने के भी निर्देश देने के साथ ही थाना परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ रिफाइनरी, एसपी क्राइम आदि अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज