जन्मदिन मनाने के चक्कर में कोरोना को भूल गए डीपीआरओ, कर दी यह गलती
— मथुरा के डीपीआरओ ने सरकारी कार्यालय में जन्मदिन का काटा केक, सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाना भूले।

मथुरा। जन्मदिन मनाने के चक्कर में मथुरा जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी कोरोना से सुरक्षा के उपाय करना भूल गए। उन्होंने स्वयं ही कोरोना के नियमों की अनदेखी की और बधाई देने वालों को भी नहीं टोका।जब उच्चाधिकारी ही ऐसा करेंगे तो निचले स्तर के कर्मचारी क्या करेंगे।
यह था मामला
मथुरा के डीपीआरओ प्रीतम सिंह ने अपना जन्मदिन सरकारी कार्यालय में ही मनाया। उनका जन्मदिन मनाने के लिए कई पंचायत सचिव, एडीओ समेत अन्य कर्मचारी उनके कार्यालय में पहुंचे। उनमें से एक भी व्यक्ति न तो मास्क लगाए हुए था और न हीं किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जिम्मेदार पद पर रहते हुए डीपीआरओ द्वारा कोरोना संक्रमण के मामले में लापरवाही की गई। लोगों का कहना है कि जब अधिकारी ही कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय नहीं करेंगे तो किस तरह अन्य लोगों को कोविड 19 से बचाव की जानकारी दी जा सकेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज