मथुरा में आफत की बारिश: जन्मदिन मनाकर लौट रही बच्ची यमुना में बही, नहीं लगा सुराग
मथुराPublished: Oct 09, 2022 12:49:56 pm
कोतवाली इलाके के नगला पायसा निवासी एक परिवार बच्ची का बर्थडे मनाकर लौट रहा था। असकुंडा घाट पर बारिश के कारण अचानक उनकी स्कूटी गिरने से बच्ची यमुना में बह गई।
उत्तर प्रदेश के 49 जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से बारिश का दौरा जारी है। इसी कड़ी में धर्म नगरी मथुरा में भी पिछले 24 घंटे से बारिश का प्रकोप जारी है। ऐसे में नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, शहर के थाना कोतवाली इलाके के नगला पायसा निवासी एक परिवार 3 वर्षीय बच्ची का बर्थडे मनाकर घर लौट रहा था। तभी अचानक स्कूटी फिसलने के कारण बच्ची अपनी मां की गोद से उछलकर यमुना में बह गई। मौके पर सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बच्ची को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन बच्ची अभी तक नहीं मिल सकी है।