script

सीवर निर्माण कार्य में गुणवत्ता की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने खुद लिया नमूना, डीएम को परीक्षण के आदेश

locationमथुराPublished: Oct 09, 2019 09:42:53 pm

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बंगाली कॉलोनी में सीवर बिछाने के कार्य में गुणवत्ता की शिकायत पर निरीक्षण करने भी पहुंचे।

सीवर कार्य में गुणवत्ता की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने खुद लिया नमूना, डीएम को परीक्षण के आदेश

सीवर कार्य में गुणवत्ता की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने खुद लिया नमूना, डीएम को परीक्षण के आदेश

मथुरा। दो दिवसीय दौरे पर गृह जनपद पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को ताबड़तोड़ निरीक्षण किए। सुबह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया उसके बाद एमवीडीए सभागार में नगर निगम और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा बली पार्क में अंडरग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग स्थल के विकास कार्य का निरीक्षण किया। वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बंगाली कॉलोनी में सीवर बिछाने के कार्य में गुणवत्ता की शिकायत पर निरीक्षण करने भी पहुंचे।
सीवर कार्य में गुणवत्ता की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने खुद लिया नमूना, डीएम को परीक्षण के आदेश
यहां उन्होंने स्वयं निर्माण सामग्री के नमूने लिए और प्रयोग की जा रही सामग्री के नमूने लेकर डीएम को परीक्षण करवाने के आदेश दिए। ऊर्जा मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं है। भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। बता दें कि मथुरा-वृन्दावन में 800 किमी० का सीवेज नेटवर्क विकसित किया जा रहा है।
सीवर कार्य में गुणवत्ता की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने खुद लिया नमूना, डीएम को परीक्षण के आदेश
वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में पवित्र तीर्थस्थल वृन्दावन के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य, केशी घाट पर मोक्षधाम के पुनरुद्धार कार्य और जुबली पार्क में अंडरग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग स्थल के विकास कार्य का निरीक्षण किया। इससे पहले मथुरा के एमवीडीए सभागार में नगर निगम और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

ट्रेंडिंग वीडियो