script12 लाख में बेच दीं सोने की बता कर नकली ‘ईंट’ | Fake gold bricks sold in 12 lacs | Patrika News

12 लाख में बेच दीं सोने की बता कर नकली ‘ईंट’

locationमथुराPublished: Nov 14, 2019 07:18:32 pm

-लखनऊ के दो लोगों का काटा टटलू, नौ लाख रूपये, तमंचे के साथ एक टटलू गिरफ्तार

12 लाख में बेच दीं सोने की बता कर नकली ‘ईंट’

12 लाख में बेच दीं सोने की बता कर नकली ‘ईंट’

मथुरा। सोने की ईंट का लालच लोगों पर भारी पड रहा है। लखनऊ के दो लोगों को सोने की दो नकर्ली इंट थमका कर टटलुबाजों ने 12 लाख रूपये हडप लिये। जब ईंट नकली निकलीं तों इन लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद छाता थाने में आकर अपने साथ हुई घटना की पुलिस को जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी दो अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नौ लाख रूपये की बरामदगी भी कर ली है।
यह भी पढ़ें

कोहरे की दस्तक के साथ गहरा हुआ हादसों का ‘दर्द’



प्रभारी निरीक्षक थाना छाता रवि त्यागी ने बताया कि थाना छाता पुलिस द्वारा सोने की नकली ईंट दिखाकर टटलूबाजी करने वाले एक अभियुक्त को नौ लाख रूपये व नाजायज एक तमंचा और दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। तीन नवम्बर को प्रमोद कुमार टेकरीवाल पुत्र स्व. दामोदर प्रसाद टेकरीवाल निवासी टावर नम्बर 17 प्लेट नम्बर 10 बी मेट्रो सिटी पेपर मिल कालोनी महानगर लखनऊ को दो व्यक्तियांे ने अपना नाम सतीश यादव व पप्पू निवासी छाता बताकर पीली धातु की र्दो इंटों को सोने की बताकर 12 लाख रूपये में ग्राम दौताना के पास बेची थीं। 5 नवम्बर को प्रमोद कुमार टेकरीवाल ने पीली धातु की ईंट सोने की न होने पर टटलूबाजी करने वाले सतीश यादव व पप्पू यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। विवेचना के दौरान पता चला कि 12 लाख रूपये न होकर 10 लाख 47 हजार रूपये थे।

यह भी पढ़ें

सपा, बसपा, कांग्रेस पर सीएम योगी का हमला, पीलीभीत में नए मेडिकल कॉलेज का किया ऐलान

आसिफ व सौकीन बन गये सतीश यादव व पप्पू यादव
टटलूबाजी के लिए आसिफ व सौकीन ने अपने नाम सतीश यादव व पप्पू यादव बताये। जिससे ग्राहकों को उन पर भरोसा हो जाये। हाथिया और आसपास के कुछ गांवों के टटलू देशभर में बदनाम हो चुके हैं। इसलिए ये नाम बदल कर टटलू बाजी कर रहे हैं। रेलवे फाटक के पास छाता-बरसाना रोड बरसाना से आसिफ उर्फ टुन्डो पुत्र ईसब निवासी विशम्बरा थाना शेरगढ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध तीन मुकदमे छाता थाने में ही दर्ज हैं। दूसरे थानों से रिकार्ड मंगाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो