मथुरा

चार साल की उम्र में स्टेज परफॉर्मेंस की शुरुआत, शोहरत मिली तो जिंदगी छोड़ गयी साथ, पढ़िए सिंगर शिवानी भाटिया से जुड़ी तमाम बातें

सिंगर शिवानी भाटिया की यमुना एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट में मौत हो गई।

मथुराJan 30, 2019 / 11:55 am

suchita mishra

shivani

मथुरा। ताजनगरी में म्यूजिक शो करने आ रहीं हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों की मशहूर गायिका की आवाज सड़क हादसे के चलते हमेशा के लिए खामोश हो गई। हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर कोतवाली क्षेत्र के माइल स्टोन 89 पर हुआ। उनकी कार अज्ञात वाहन में घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में शिवानी की मौत हो गई, वहीं कार चला रहे उनके पति गंभीर रूप से घायल हैं। जानिए सिंगर शिवानी से जुड़ी तमाम बातें…
14 जुलाई 1994 को बिहार के सीतामढ़ी में जन्मी शिवानी भाटिया को बचपन से ही गीत-संगीत में रुचि थी। महज चार वर्ष की उम्र में उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस शुरू दी थी। अपनी सुरीली आवाज के चलते कॉलेज में आते आते शिवानी में सीतामढ़ी जिला की मशहूर सिंगर बन गईं थीं।
2012 में टीवी शो की उपविजेता बनीं
वर्ष 2012 में शिवानी टीवी शो ‘सुरों का महासंग्राम’ की उपविजेता रहीं। इसके बाद दिल्ली समेत तमाम बड़े शहरों में शिवानी को बेहतर सिंगर के रूप में प्रसिद्धि मिलना शुरू हो गई। इसके बाद शिवानी ने दिल्ली, आगरा, मथुरा, जयपुर, पटना समेत कई बड़े शहरों में म्यूजिक शो किए और संगीत की दुनिया में प्रोफेशनल सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनायी। वो दिल्ली एनसीआर में काफी चर्चित गायिका और कलाकार बन चुकीं थीं।
तमाम एलबम में काम किया
शिवानी की प्रसिद्धि का आलम ये था कि मार्च 2019 तक उनके करीब 70 से अधिक शो बुक हो चुके थे। सिंगर शिवानी भाटिया ने कई म्यूजिक एलबम में भी काम किया। उन्होंने तमाम बॉलीवुड सेलिब्रेटी के साथ भी स्टेज शेयर किया। लेकिन जब शोहरत मिली तो जिंदगी ने उनका साथ छोड़ दिया।
एक बेटी की मां थीं शिवानी
शिवानी के पति का नाम निखिल भाटिया है। वे भी म्यूजिक इंडस्ट्री से ही जुड़े हैं। उनकी नन्हीं सी लाडली बेटी है, जिसका नाम डोरेन भाटिया है। हादसे के वक्त निखिल की गाड़ी चला रहे थे, वे इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Home / Mathura / चार साल की उम्र में स्टेज परफॉर्मेंस की शुरुआत, शोहरत मिली तो जिंदगी छोड़ गयी साथ, पढ़िए सिंगर शिवानी भाटिया से जुड़ी तमाम बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.