scriptस्टेशन पर वृद्ध को आया हार्ट अटैक, मदद के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा बेटा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल फिर… | heart attack came to old passenger railway employee did not help | Patrika News

स्टेशन पर वृद्ध को आया हार्ट अटैक, मदद के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा बेटा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल फिर…

locationमथुराPublished: May 18, 2019 02:17:55 pm

Submitted by:

suchita mishra

शुक्रवार को मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वृद्ध को हार्ट अटैक आ गया।

pessenger

pessenger

मथुरा। मथुरा जंक्शन को लेकर भले ही तमाम सुविधाओं के कसीदे कसे जाते हों, लेकिन हालात इसके बिल्कुल उलट हैं। इसका ताजा मामला शुक्रवार को जंक्शन पर सामने आया। यहां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक वृद्ध को अचानक हार्ट अटैक आ गया। वृद्ध के साथ पूरा परिवार था। वे लोग आगरा जा रहे थे। पिता की हालत खराब होती देख बेटे ने रेलवे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक मदद मांगी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। न ही उसे किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा दी। उसने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलायी लेकिन मौके पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंची। वृद्ध पिता की जान बचाने के लिए बेटा बेचैन था, कभी उन्हें मुंह से सांस देता तो कभी सीने को दबाकर पंपिंग करने की कोशिश करता । थक हारकर किसी तरह राहगीरों की मदद से वो उन्हें लटकाकर स्टेशन से बाहर लेकर गया और ऑटो से अस्पताल पहुंचाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो