मथुरा

स्टेशन पर वृद्ध को आया हार्ट अटैक, मदद के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा बेटा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल फिर…

शुक्रवार को मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वृद्ध को हार्ट अटैक आ गया।

मथुराMay 18, 2019 / 02:17 pm

suchita mishra

pessenger

मथुरा। मथुरा जंक्शन को लेकर भले ही तमाम सुविधाओं के कसीदे कसे जाते हों, लेकिन हालात इसके बिल्कुल उलट हैं। इसका ताजा मामला शुक्रवार को जंक्शन पर सामने आया। यहां स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक वृद्ध को अचानक हार्ट अटैक आ गया। वृद्ध के साथ पूरा परिवार था। वे लोग आगरा जा रहे थे। पिता की हालत खराब होती देख बेटे ने रेलवे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक मदद मांगी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। न ही उसे किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा दी। उसने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलायी लेकिन मौके पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंची। वृद्ध पिता की जान बचाने के लिए बेटा बेचैन था, कभी उन्हें मुंह से सांस देता तो कभी सीने को दबाकर पंपिंग करने की कोशिश करता । थक हारकर किसी तरह राहगीरों की मदद से वो उन्हें लटकाकर स्टेशन से बाहर लेकर गया और ऑटो से अस्पताल पहुंचाया।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.