script10 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं हेमा मालिनी, अखिलेश यादव पर दिया बड़ा बयान | hema malini reached mathura after 10 months | Patrika News

10 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं हेमा मालिनी, अखिलेश यादव पर दिया बड़ा बयान

locationमथुराPublished: Jan 13, 2021 03:31:32 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-हेमा मालिनी सोमवार को वृंदावन में अपने आवास पर पहुंचीं
-यहां उन्होंने पहले अपने भाई के साथ कोविड टेस्ट कराया
-उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

hema.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मथुरा। 10 महीने बाद भाजपा सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून किसानों व खेती के लिए बेहतर हैं। वे (आंदोलनकारी किसान) नहीं जानते कि वह क्या चाहते हैं और कृषि कानून में क्या दिक्कतें हैं।
यह भी देखें: लोहड़ी के उल्लास में डूबा महानगर, सुबह से ही तैयारियां शुरू

दरअसल, हेमा मालिनी सोमवार को वृंदावन में अपने आवास पर पहुंचीं। यहां उन्होंने पहले अपने भाई के साथ कोविड टेस्ट कराया। देर शाम जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। यहां उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते वह इतने दिनों तक मथुरा नहीं आ सकीं। हालांकि अभी भी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है, लेकिन वैक्सीन का इंतजार अब जरूर खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें

पंचायतीराज मंत्री ने किया यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिये कब होंगे

इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ हमारी सरकार के हर अच्छे काम पर उल्टा बोलना ही है। लेकिन केंद्र सरकार विपक्ष की परवाह किए बिना ही हर मुद्दे पर अडिग खड़ी है। मुझे इंतजार है कि कोरोना टीका लगवाने के लिए मेरा नंबर कब आएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो