मथुरा में बीमा एजेंट की गोली मारकर हत्या
आॅफिस में घुसकर गोली मारकर दबंग मौके से फरार हो गए।

मथुरा। तीर्थ नगरी वृन्दावन में मंगलवार की देर शाम उस समय सनसनी मच गयी जब यहां बीमा एजेंट की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राधा निवास के पंचायती गौशाला निवासी व ध्रुव इंश्योरेंस कंपनी के मालिक रूप किशोर शर्मा मंगलवार की देर शाम अपने ऑफिस पर बैठकर जरूरी काम निपटा रहे थे। रात करीब 10 बजे उनके ऑफिस पर आए अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। रूप किशोर शर्मा गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद राह चलते लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। सरे राह हुए गोली कांड की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायल रूप किशोर शर्मा को अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। एसएसपी मथुरा प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटना स्थल पर शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट्स भी बरामद हुए हैं, जिनको देखकर ऐसा लग रहा है कि साथ में बैठकर शराब पी गई है, उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है। गोली जिस तरह से लगी है, उससे साफ पता चल रहा है कि मारने का प्लान पहले से बनाया गया था। एसएसपी ने किसी भी तरह की लूटपाट से इंकार किया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज