scriptजानिए भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के प्रसिद्ध भजनों के बारे में | know singer vinod agarwal's famous bhajan after his death | Patrika News

जानिए भजन सम्राट विनोद अग्रवाल के प्रसिद्ध भजनों के बारे में

locationमथुराPublished: Nov 06, 2018 12:20:52 pm

Submitted by:

suchita mishra

विनोद अग्रवाल को भगवान कृष्ण के भजनों के लिए जाना जाता है।

vinod agarwal

vinod agarwal

मथुरा। प्रख्यात भजन गायक विनोद अग्रवाल का 6 नवंबर को निधन हो गया। उन्होंने मथुरा के नयति अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें दो दिनों से सीने में दर्द की समस्या थी। आपको बता दें कि विनोद अग्रवाल भगवान श्रीकृष्ण के भक्त थे। श्रीकृष्ण की भक्ति ने उन्हें एक बड़े व्यावसायी से भजन सम्राट बना दिया था और देश विदेश में प्रसिद्धि दिलायी थी। जानते हैं गायक विनोद अग्रवाल के प्रसिद्ध भजन जो हमेशा लोगों की जुबां पर रहेंगे।
1. फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी।
और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी।

2. मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
3. मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
4. मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा।
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा।

5. हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यू बीत जाये जीवन मेरा।

6. जो तुमको भूल जाए, वो दिल कहां से लाऊं
दिल है तो दिल में क्या है, कैसे तुम्हे बताऊं
7. जब याद तुम्हारी आती है मेरा जी भर भर आता है,
मैं पल पल तुम्हें भुलाती हूं तुम आते हो मुस्काते हो,
मुस्काकर फिर छिप जाते हो क्या यही तुम्हें सुहाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो