Kumbh-2021, दिव्य कुंभ की भव्य लाइटिंग, नजारे मनमोहक
- वृन्दावन के कुम्भ में अद्भुत नज़ारे
- यमुना घाट को गया सजाया सवारा
- रंग बिरंगी लाईटों से सजा कुम्भ परिसर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेले का आयोजन किया गया है। कुंभ मेले परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालु रंग बिरंगी लाइटों के बीच सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं। कुंभ मेले की व्यवस्थाएं और यहां की रंग बिरंगी लाइटें श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वृंदावन में लगने वाले कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेला का सफल आयोजन बनाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। सरकार के द्वारा कुंभ मेला परिसर को दिव्य भी और भव्य तरीके से सजाया और संवारा गया है। यमुना किनारे लगे कुंभ मेला परिसर को इतनी बबीता से सजाया और संवारा गया है कि यहां आने वाले लोग यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। 52 एकड़ में पहले विशाल कुंभ के दृश्य में चार चांद तब लग जाते हैं जब यमुना किनारे देवराहा बाबा मंदिर से लेकर यमुना किनारे यहां रंग बिरंगी लाइटें कुंभ मेले में घूमने आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कुंभ मेले परिसर का भव्य नजारा लोगों को सेल्फी लेने पर भी मजबूर कर देता है। हापुड़ से वृंदावन कुंभ घूमने आए रजनीश सिंह और मथुरा से बंदना शर्मा ने कुंभ मेला की व्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए कहा कि यहां की व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी है। 12 वर्ष बाद कुंभ का आयोजन यहां होता है जिस तरह से यहां लाइटिंग की व्यवस्था की गई है मन को मोह रही है इतना सुंदर नजारा है कि यहां से जाने का मन ही नहीं कर रहा। कुंभ मेले में प्रवेश करते ही मन खुद-ब-खुद कान्हा की भक्ति में लीन हो गया।
Report - Nirmal Rajpoot
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज