भगवान श्रीकृष्ण को अपना आराध्य देव मानने वालों की कमी नहीं है। देश-विदेश हर जगह उनके प्रेमी भक्त मिल जाएंगे।यही वजह है मथुरा से कृष्ण प्रेमियों का गहरा लगाव है।
हिंदू देश में ही नहीं मुस्लिम बाहुल्य देशों में भी श्रीकृष्ण के भक्त हैं, उसी में एक देश है बांग्लादेश। बांग्लादेश में मुस्लिम जनसंख्या 146.0 मिलियन है जो देश में 90% आबादी हिस्सा है।
देवश्री अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जन्माष्टी, होली या दूसरे त्योहारों के मौके पर घर के मंदिर में विराजमान भगवान श्री कृष्ण की तस्वीरें भी अक्सर शेयर करती रहती हैं।
देवश्री खुद को भगवान श्री कृष्ण की दासी कहती हैं, लेकिन वह भगवान शिव, भगवान राम, भगवान गणेश, मां दुर्गा की पूजा भी पूरी अराधना के साथ करती हैं।
देवश्री बिस्वास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में लिखा है कि 'जिंदगी में कभी हार मत मानो, क्योंकि एक बड़े तूफान के बाद इंद्रधनुष आता है।" आगे वह लिखती हैं कि -भगवान कृष्ण के सेवक, कृषक , यात्री, पशु प्रेमी।
देवश्री इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 87.4K फॉलोअर्स हैं। देवश्री इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ लिटन दास के साथ भी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं।
लिटन दास और देवश्री बिस्वास संचिता हर हिंदू त्योहार की सोशल मीडिया पर बधाई देते हैं। ऐसे में एक बार लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई देने पर उन्हें बांग्लादेश में जमकर ट्रोल भी किया गया था।
Krishna Pandey