scriptMakar Sankranti 2018: आज यानी 15 जनवरी को भी है दान पुण्य का दिन | makar sankranti 2018 date punya kaal snan mahatva in hindi | Patrika News

Makar Sankranti 2018: आज यानी 15 जनवरी को भी है दान पुण्य का दिन

locationमथुराPublished: Jan 15, 2018 11:51:43 am

Submitted by:

suchita mishra

Makar Sankranti 2018 – उदया तिथि होने के कारण 15 जनवरी को भी मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया जाएगा। जानें त्योहार से जुड़ी खास बातें।

Makar Sankranti

Makar Sankranti

मथुरा । आमतौर पर मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन कई बार इस त्योहार को 15 जनवरी को भी मनाया गया है । इस बार भी मकर संक्रान्ति को लेकर दो मत हैं । ज्योतिषाचार्य दीपक चतुर्वेदी के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश दोपहर 1 बजकर 45 मिनट होने के कारण 14 जनवरी को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक दान पुण्य का शुभ योग था । लेकिन आज यानी 15 जनवरी को उदयातिथि होने के कारण बहुत सी जगहों पर मकर संक्रान्ति का त्योहार आज मनाया जा रहा है । ऐसे में जो लोग 14 जनवरी को दान पुण्य के इस पर्व को किसी कारणवश नहीं मना सके हैं, वे आज इसे मना सकते हैं ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो