scriptमथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 ट्रेनें रद्द कई के रूट डायवर्ट | Mathura Goods train 15 wagons derails 10 trains canceled many diverted | Patrika News

मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 ट्रेनें रद्द कई के रूट डायवर्ट

locationमथुराPublished: Jan 22, 2022 11:23:23 am

रेलवे से एक बड़ी खबर। शुक्रवार देर रात मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी ट्रेन दिल्ली से आगरा आ रही थी। इस बड़ी दुर्घटना से मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किए गया है। इस दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे।

मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 ट्रेनें रद्द कई के रूट डायवर्ट

मथुरा में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 ट्रेनें रद्द कई के रूट डायवर्ट

रेलवे से एक बड़ी खबर। शुक्रवार देर रात मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य सीमेंट से भरी मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी ट्रेन दिल्ली से आगरा आ रही थी। इस बड़ी दुर्घटना से मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किए गया है। इस दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे। साथ में पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेलवे टीम युद्धस्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है। पर कोहरे की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। बड़ी-बड़ी क्रेन से ट्रैक से बोगियां हटाई जा रही हैं। मुंबई से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि अहम ट्रेनों को अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है।
तीनों रेल लाइन बाधित

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार वंडर सीमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर पर पलट जाने से तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई है।
यह भी पढ़ें

रेलवे की नई गाइडलाइन यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा, जानें क्या

रिस्टोरेशन कार्य शुरू

आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप की अगुवाई में रिस्टोरेशन कार्य किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना राहत गाड़ियों को भी दिल्ली, आगरा, टूंडला एवं झांसी से तत्काल रवाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

रेलवे यात्री परेशान, कोहरे से स्पेशल ट्रेन समेत 5 ट्रेनें लेट, 2 एक्सप्रेस रद्द

दुर्घटना से मार्ग बाधित, निम्न ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन/निरस्तीकरण

निरस्तीकरण

1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
2. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा –गाज़ियाबाद, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
3. गाड़ी संख्या 12050 निज़ामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
4. गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन –निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
5. गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
6. गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
7. गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
8. गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
9. गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
10. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 22.01.2022.
मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली,मार्ग परिवर्तित बरास्ता–आगरा कैंट -एत्मादपुर-मितावली – गाज़ियाबाद -नई दिल्ली
2. गाड़ी संख्या 14623छिंदवाड़ा –फिरोज़पुर, मार्ग परिवर्तित बरास्ता- आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद
3. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अमृतसर, मार्ग परिवर्तित बरास्ता – आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद
4. गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा -बांद्रा टर्मिनस, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में वृदावन से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
5. गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली -इंदौर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली / दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर

6. गाड़ी संख्या 22634 निज़ामुद्दीन –थिरुअनंतपुरम यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
7. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में अझई से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद –अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट
8. गाड़ी संख्या 12722 निज़ामुद्दीन -हैदराबाद यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में पलवल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता – गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट .
9. गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में होडल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट
10. गाड़ी संख्या 19053 सूरत –मुज़फ्फरपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – ग्वालियर -भिंड -इटावा-कानपुर
11. गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस –हरिद्वार यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – मथुरा –अलवर –रेवाड़ी -दिल्ली-गाज़ियाबाद

रूट बदलने की वजह से ट्रेन लेट हो सकती हैं। ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता करके यात्रा का समय तय करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो