ट्रेन में यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने वाले दो चोर पकड़े
पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, ट्रेनों में करते थे यात्रियों का सामान चोरी
Published: 18 Jul 2018, 12:27 PM IST
मथुरा। जिले में ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी मथुरा ने चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है। जिसके तहत जीआरपी ने दो शातिर चोरों को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से पकड़ा। पकड़े गए चोरों के पास से 2 चोरी के लैपटॉप,6 मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है । पकड़े गए दोनों चोर आगरा के रहने वाले हैं। ये दोनों शातिर आए दिन ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ के आधार पर इनके गिरोह का पता लगाने में जुटी है।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज