लार्ड कृष्णा के जन्म को याद कर मुस्कुरा रहे विदेशी श्रद्धालु
कोरोना की वजह से मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं
Published: 12 Aug 2020, 01:31 PM IST
मथुरा. कोरोना की वजह से जहां मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। इसके बावजूद जनता अपने स्तर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है। जहां मथुरा में भारतीय श्रद्धालु अपने आराध्य के जन्म को लेकर घर और आश्रम में खास सजावट कर रहे हैं तो वहीं विदेशी श्रद्धालुओं में भी किसी प्रकार का उत्साह कम नहीं देखा जा रहा है।
वृन्दावन स्थित राधेकुंज आश्रम में पिछले 12 दिनों से अपने आराध्य के जन्म की तैयारियों में विदेशी महिला श्रद्धालु जुटी हैं और इस जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए भव्य सजावट करने के काम में खुद ही दिन-रात जुटी हुई हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन केे दौरान भगवान की भक्ति के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने के काम को बखूबी अंजाम देने वाली कान्हा की ये गोपियां अपने परम आराध्य के जन्मोत्सव को लेकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। बुुधवार यानि आज यहां जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ब्रजवासियों में अपने आराध्य श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर गजब की खुशी का माहौल है। लार्ड कृष्णा के जन्म को याद कर विदेशी श्रद्धालु मुस्कुरा रहे हैं और खुश होकर हरे कृष्णा हरे कृष्णा का जाप कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज