श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में दिखा जनता कर्फ्यू, लोगों ने खूब किया समर्थन
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। कोरोना से लड़ने की इस मुहिम में लोगों का साथ मिला।

मथुरा. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। कोरोना से लड़ने की इस मुहिम में लोगों का साथ मिला। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली के मुख्य द्वार पर एक बैनर लगाया गया जिसमें कोरोनावायरस के बचाव और जनता से अपील की गई कि वह जनता कर्फ्यू में अपना योगदान दें। वही होली गेट के साथ-साथ अन्य जगहों को भी नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा सैनिटाइज कराया गया और लगातार सफाई कर्मी सफाई करते दिखे। हालांकि रोजमर्रा की खाने पीने की चीजों के लिए कुछ दुकाने खुली रही, वहीं मेडिकल स्टोर भी खुले हुए हैं ताकि अगर कोई इमरजेंसी हो तो जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जा सके। नेशनल हाईवे 2 पर भी वाहनों की रफ्तार जनता कर्फ्यू की वजह से थमी दिखी और लोग अपने घरों से जरूरी काम के लिए ही निकलते दिखे।
ये भी पढ़ें- सावधान! कोरोना के कारण 25 मार्च तक आजमगढ़ हुआ लॉक डाउन, नहीं कर सकेंगे यह काम, देखें लिस्ट
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज