scriptविश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ मथुरा की बेटी का चयन | Mathura's daughter Priya selected for World Power Lifting Championship | Patrika News

विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ मथुरा की बेटी का चयन

locationमथुराPublished: Nov 11, 2019 09:02:44 pm

प्रिया ने अब तक दो बार अंतर्राष्ट्रीय तथा चार बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीते हैं।

विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ मथुरा की बेटी का चयन

विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ मथुरा की बेटी का चयन

मथुरा। सौंख कस्बा के निकटवर्ती गांव नगला शीशराम के मध्यवर्गीय परिवार की प्रिया सिंह ने पावरलिफ्टिंग में अब तक दो बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर मथुरा जनपद का नाम रोशन किया है। वहीं उनका चयन यूरोप में 20-25 नवंबर तक होने विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रिया ने अब तक दो बार अंतर्राष्ट्रीय तथा चार बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीते हैं। प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा सीनियर अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता व कोच गोविंद सिंह एवं सीनियर कोच गुरमीत सिंह को दिया है।
यह भी पढ़ें

सप्लाई इंस्पेक्टर बन कई दिनों से कर रहा था वसूली, इस तरह दबोचा

सफलता का श्रेय माता पिता और गुरु को

मथुरा जनपद के गांव तालफरा के गोविंद सिंह का चयन यूरोप में आयोजित होने वाली विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। गोविंद सिंह ने पावरलिफ्टिंग तथा वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताओं में तीन बार अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक तथा अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रांग मैन ऑफ द चैंपियनशिप का भी खिताब जीत चुके हैं, इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अनेक पदक हासिल कर ब्रज क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गोविंद सिंह मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं सिंह के पिता कृषक हैं, सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ढाई लाख- ढाई लाख रुपए का खर्च आया है जिसमें से कुछ धनराशि जीएलए विश्वविद्यालय, आरडी मंत्रा तथा रोटरी क्लब द्वारा स्पॉन्सरशिप प्रदान की गई है। वहीं गोविंद बीएसएफ वेटलिफ्टिंग टीम के साथ गुजरात में अभ्यासरत हैं। गोविंद ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा राष्ट्रीय कोच गुरमीत सिंह, जी एल ए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, आरडी सिंह सतीश तोमर, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, डॉ अनूप कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित को दिया है। दोनों खिलाड़ियों के विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने तथा जनपद मथुरा का नाम विश्व स्तर पर लाने के लिए क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
यह भी पढ़ें

अलीगढ़ में ‘राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय को कैबिनेट की मंजूरी

ये रहे मौजूद

हेमराज कुंतल सुरेश चौधरी गोपाल पहाड़िया कलुआ पहलवान जितेंद्र सिंह आरडी सिंह सतीश तोमर, राहुल शर्मा, हरीश गौतम, सुवेंद्र गौतम, धर्मेंद्र रावत, ज्ञान सिंह वरचावली दीवान सिंह बछगांव बीएसएफ, रविविशुकांत, ओंकार सिंह आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो