कोहरे में भिड़े आधा दर्जन से अधिक वाहन , छः लोग घायल
- थाना छाता क्षेत्र में हुआ हादसा
- कोहरे में भिड़े आधा दर्जन से अधिक वाहन
- वाहनों के पास ने टकराने से आधा दर्जन लोग हुए घायल
- क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाइवे से हटवाया

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. थाना छाता ( Thana Chhata ) क्षेत्र में अकबरपुर के समीप एनएच-19 पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के चलते करीब 8 गाड़ियां ( Vehicle ) आपस में टकरा गई। इसमें एक सवारियों से भरी बस भी अपने आगे चल रहे भारत पेट्रोलियम के टैंकर में जा घुसी गनीमत रही कि सवारियों के ज्यादा चोटें नहीं आईं लेकिन बस का ड्राइवर ( Bus Driver ) घायल हो गया। वाहनों के पास ने टकराने की वजह से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ( Police ) ने इलाज के लिए अस्पताल ( Hospital ) में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 3-4 बजे के बीच थाना छाता ( Thana Chhata ) क्षेत्र के अकबरपुर के समीप दिल्ली-आगरा हाइवे पर घना कोहरा होने की वजह से करीब 8 वाहन ( Vehicle ) आपस में टकराते चले गए। विजिविलटी कम होने के कारण जो भी वाहन पीछे से आता वो आगे क्षतिग्रस्त वाहन ( Damaged Vehicle ) से जा टकराता। इस हादसे में भारत पेट्रोलियम ( Bharat Petroleum ) के एक टैंकर में सवारियों से भरी बस भी टकरा गई हालांकि हादसे में सवारियों को ज्यादा चोटें नहीं आईं लेकिन बस चालक घायल हो गए। हादसे में वाहनों के आपस में टकराने की वजह से करीब 6 लोग (6 people ) घायल हो गए। हाइवे पर तड़के हुए इस हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए केडी मेडिकल कालेज में एडमिट कराने के साथ ही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों ( Damaged Vehicles ) को हाइवे से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।
By - Nirmal Rajpoot
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज