script

घूंघट धारण किये निकली माँ गोदम्मा जी

locationमथुराPublished: Jan 11, 2021 03:51:17 pm

Submitted by:

arun rawat

– कैश उत्सव के चौथे दिन मंगलवार को माँ गोदम्मा जी का भात दिया जाएगा
– भक्तों के द्वारा उन्हें पालकी में विराजमान कर मंदिर भ्रमण कराया
– घूंघट धारण करने के बाद माया रूपी संसार नहीं दिखता
– वृन्दावन के रंग नाथ मंदिर में चल रहा है विवाहोत्सव

माँ गोदा अम्मा जी घूँघट ओढ़ें हुए - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

माँ गोदा अम्मा जी घूँघट ओढ़ें हुए – फ़ोटो – पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क


मथुरा. उत्तर भारत के विशालतम रँगनाथ मन्दिर (Rang Nath Temple) में चल रहे माँ गोदम्मा जी के विवाहोत्सव ( Wedding Celebration ) के तीसरे दिन माँ गोदम्मा जी की सवारी घूंघट धारण किये निज मन्दिर से निकली। भक्तों के द्वारा उन्हें पालकी में विराजमान कर मंदिर भ्रमण कराया।

 

वृन्दावन के रंग नाथ मंदिर में श्री गोदा अम्मा जी ( Goda Amma ) के विवाह उत्सव ( Wedding Celebration ) के तीसरे दिन माँ गोदम्मा जी की सवारी घूंघट धारण किये निज मन्दिर से निकली। घूंघट धारण करने के पीछे मान्यता है कि माया रूपी संसार ने सभी को भगवान से अलग कर दिया है। इसीलिए घूंघट धारण करने के बाद माया रूपी संसार नहीं दिखता। इसी माया रूपी संसार से बचने के लिए माँ गोदम्मा घूँघट ओढ़कर जाती हैं। माँ गोदम्मा जी की सवारी निज मन्दिर (Temple) से बिना भजन, गायन के शेषशायी विष्णु भगवान के समक्ष पहुँचती हैं। जहाँ उनको भगवान की माला पहनाई जाती है। मंदिर प्रबंधन की सदस्य माल्दा गोवर्धन के बताया कि भगवान की माला प्राप्त होने से प्रसन्न हो कर माँ गोदम्मा जी गाजे बाजे के साथ चाँदी की पालकी में विराजमान हो कर अपनी शादी का निमंत्रण देने के लिए निकलती हैं। माँ गोदम्मा जी की सवारी मण्डप में पहुँचती है जहाँ उनको झूला झुलाया जाता है और फिर उनको उबटन, तेल आदि लगाकर अभिषेक किया जाता है और फिर संभाले जाते हैं। कैश उत्सव के चौथे दिन मंगलवार को माँ गोदम्मा जी का भात दिया जाएगा।

By – Nirmal Rajpoot

ट्रेंडिंग वीडियो