यहां पर्यटन विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही हैं, लेकिन जो संसाधन होने चाहिए उनका अभाव है। इससे देश और विदेश के पर्यटक मथुरा आने से झिझकते हैं। मथुरा को एनसीआर में शामिल कर लिया जाए तो पर्यटन विकास की यहां बहुत संभावनाएं है।
एनसीआर में आने से बहुत डवलपमेंट हो सकता है। इसका प्रस्ताव जनपद स्तर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार को प्रस्तावित कर दिया है। इस प्रस्ताव पर स्वीकृति की आवश्यकता है, जिससे धार्मिक नगरी मथुरा का बहुत विकास हो सके।
ये भी पढ़ें – यूपी में बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट होंगे आठवीं तक के सभी छात्र, ऐसे मिलेंगे अंक
मथुरा को एनसीआर में शामिल करने की मांग करीब एक दशक पुरानी है। इस आशय के प्रस्ताव जनपद स्तर से तीन बार राज्य सरकार को भी जा चुके हैं। इसमें दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे और यमुना एक्सप्रेस-वे के मध्य स्थित मथुरा एनसीआर की वर्तमान सीमा के निकट होने की भी जानकारी प्रस्ताव में दी गई है।