नगर निगम के नजूल लिपिक कर रहे जमकर घपला. पैसे लेकर कमर्शियल निर्माण को बना देते हैं रिजिडेंसल
- नगर निगम के नजूल लिपिक पर लगा आरोप
- पैसे लेकर एनओसी में गड़बड़ करने का लगा आरोप
- पहले भी लग चुके है नजूल लिपिक पर भ्रष्टाचार का आरोप
- सालों से बैठे पद पर काट रहे मलाई

निर्मल राजपूत
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मथुरा. मथुरा वृंदावन नगर निगम इन दिनों अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में है नगर निगम के नजूल लिपिक जमकर मलाई काट रहे हैं। नगर निगम की नजूल लिपिक बिहारी शरण त्रिपाठी पर पैसे लेकर कमर्शियल बिल्डिंग को रिजिडेंसल निर्माण में बदल दिया गया। नगर निगम की मलाईदार सीटों पर बैठे यह बाबू राजस्व को तो हानि पहुंचा ही रहे हैं साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हो, लेकिन अधिकारी कहीं ना कहीं से रिश्वत लेने का तरीका निकाल ही लेते हैं। मथुरा वृंदावन नगर निगम के नजूल विभाग का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। नजूल विभाग के लिपिक की सीट पर बैठे बिहारी शरण त्रिपाठी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए कई एनओसी जारी की है। नजूल लिपिक पर आरोप है कि सलीम शाह पुत्र इस्माइल शाह निवासी सौंख रोड 152-विष्णुपुरी मथुरा के वाटर रेट नंबर 216/ 766 कृष्णा नगर मथुरा पर नए भवन निर्माण के लिए नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन किया गया था। इसी आवेदन के क्रम में तहसीलदार मथुरा की आख्या दिनांक 6-6-2019 के आधार पर अनापत्ति दत्त पत्र के साथ संकलन कर प्रदान की गई। आरोप है कि एनओसी भवन निर्माण नजूल संख्या 264 के लिए ली गई और कमर्शियल निर्माण कराया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है की एनओसी रेजिडेंशियल जारी की गई है तो कमर्शियल निर्माण क्यों कराया जा रहा है। नजूल लिपिक के साथ-साथ संयुक्त अपर आयुक्त राजकुमार मित्तल पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। आरोप है कि ये सब खेल उनके ईशारों पर चल रहा है।
सलीम शाह पुत्र इस्माइल शाह से जब एनओसी के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया के फैक्ट्री के लिए एनओसी ली गई है। उन्होंने यह भी स्वीकारा है कि 5 हज़ार रुपये नजूल लिपिक बिहारी शरण तिवारी को दिए खर्चे के लिए। बड़ी मुश्किल से एनओसी हो पाई क्योंकि उनकी पैसे की डिमांड ज्यादा थी।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज