मथुरा

हेमामालिनी के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गड़करी करेंगे ऐसा काम, जिससे खुश हो जाएंगे मथुरावासी

23 जनवरी को आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी

मथुराJan 21, 2019 / 07:32 pm

अभिषेक सक्सेना

हेमामालिनी के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गड़करी करेंगे ऐसा काम, जिससे खुश हो जाएंगे मथुरावासी

मथुरा। यमुना को प्रदूषण से मुक्त बनाने की केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत मथुरा-वृंदावन में करीब 500 करोड़ की योजना की शुरुआत केंद्रीय जलसंसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 23 जनवरी को अक्षय पात्र में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे।
तीन पुराने एसटीपी का जीर्णोद्धार
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत मथुरा में सीवेज पम्पिंग स्टेशन से एसटीपी के मध्य वर्षों से जर्जर पड़ी करीब 12 किमी राइजिंग मेन लाइन को बदला जाएगा। मसानी स्थित 14 एमएलडी एसटीपी को 30 एमएलडी में अपग्रेडेशन और तीन पुराने एसटीपी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। आठ पुराने पम्पिंग स्टेशनों का अपग्रेडेशन होगा। एक नया पम्पिंग स्टेशन जयसिंहपुरा में बनाया जाएगा। यमुना पार स्थित लक्ष्मी नगर में 20 एमएलडी के टीटीआरओ प्लांट का निर्माण तथा प्लांट से रिफाइनरी तक 10 किमी राइजिंग पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा सीधे यमुना में गिर रहे 20 नालों को टेप कर उसके गंदे पानी को एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा।
वृंदावन को सौगात
वहीं वृंदावन में 30 करोड़ की लागत से चार एमएलडी पुराने एसटीपी को नई तकनीकी से बनाया जाएगा। मुखर्जी पार्क मुख्य पम्पिंग स्टेशन से पागल बाबा एसटीपी तक 2.9 किमी राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछेगी। चार पुराने पम्पिंग स्टेशनों का अपग्रेडेशन तथा यमुना में सीधे गिर रहे पांच नालों को टेप किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की विधिवत शुरुआत 23 जनवरी को दोपहर एक बजे छटीकरा रोड स्थित अक्षय पात्र में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। जलसंसाधन राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद हेमामालिनी, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, धर्मार्थ कार्य एवं संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत कई अन्य मंत्री, सांसद एवं विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अक्षय पात्र स्थित कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और मार्ग का जायजा लेकर तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

Home / Mathura / हेमामालिनी के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गड़करी करेंगे ऐसा काम, जिससे खुश हो जाएंगे मथुरावासी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.