बांके बिहारी मंदिर में खुलेआम ड्रोन कैमरा उड़ने से हड़कंप, सुरक्षा में लगी सेंध
- भगवान बाँके बिहारी मंदिर की सुरक्षा में चूक
- मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ते देख मची अफरा तफरी
- ड्रोन उड़ने से मंदिर के कुछ समय के लिए किये गए पट बंद
- वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र बाँके बिहारी मंदिर का मामला

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. भगवान बांके बिहारी मंदिर मैं हर दिन हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए आते हैं। यही कारण है कि मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का पहला लगाया गया है सिविल पुलिस के अलावा मंदिर प्रशासन के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा का कड़ा पहरा होने के बावजूद भी मंदिर की सुरक्षा में सेंध लग जाती है। मंदिर में खुलेआम ड्रोन उड़ने से हड़कंप मच गया। वही मंदिर के सभी गेटों को आनन-फानन में कुछ देर के लिए बंद कराया गया।
पिछले कई दिनों से भगवान बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव देखने को मिल रहा है। सोमवार दोपहर को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने ड्रोन उड़ता देखा। इससे मंदिर परिसर में खलबली मच गई। ड्रोन काफी देर तक परिसर के इस छोर से उस छोर तक उड़ता रहा। जब तक मंदिर में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते ड्रोन को उतार लिया गया। सेवायतों ने इस हरकत के दौरान मंदिर के पट कुछ देर के लिए बंद कर दिए थे। भगवान बांके बिहारी मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मी अपनी नजर बनाए रखते हैं वहीं सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे फेल हो गए। जिस आराध्य के फोटो लेने पर पूरी तरह से पाबंदी है। भगवान बाँके बिहारी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी और निजी सुरक्षा कर्मी तमशबीन बने रहे। किसी भी सुरक्षा कर्मी ने ये जहमत तक नहीं उठाई की मंदिर परिसर में ड्रोन को उड़ने से रोका जा सके।
By - Nirmal Rajpoot
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज