scriptबांके बिहारी मंदिर में खुलेआम ड्रोन कैमरा उड़ने से हड़कंप, सुरक्षा में लगी सेंध | Opening drone camera in Banke Bihari temple caused panic, security bre | Patrika News

बांके बिहारी मंदिर में खुलेआम ड्रोन कैमरा उड़ने से हड़कंप, सुरक्षा में लगी सेंध

locationमथुराPublished: Jan 26, 2021 02:38:23 pm

Submitted by:

arun rawat

– भगवान बाँके बिहारी मंदिर की सुरक्षा में चूक – मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ते देख मची अफरा तफरी – ड्रोन उड़ने से मंदिर के कुछ समय के लिए किये गए पट बंद
– वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र बाँके बिहारी मंदिर का मामला

बाँके बिहारी मंदिर परिसर में उड़ता ड्रोन कैमरा - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

बाँके बिहारी मंदिर परिसर में उड़ता ड्रोन कैमरा – फ़ोटो – पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क 

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क


मथुरा. भगवान बांके बिहारी मंदिर मैं हर दिन हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए आते हैं। यही कारण है कि मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का पहला लगाया गया है सिविल पुलिस के अलावा मंदिर प्रशासन के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा का कड़ा पहरा होने के बावजूद भी मंदिर की सुरक्षा में सेंध लग जाती है। मंदिर में खुलेआम ड्रोन उड़ने से हड़कंप मच गया। वही मंदिर के सभी गेटों को आनन-फानन में कुछ देर के लिए बंद कराया गया।

 

पिछले कई दिनों से भगवान बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव देखने को मिल रहा है। सोमवार दोपहर को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने ड्रोन उड़ता देखा। इससे मंदिर परिसर में खलबली मच गई। ड्रोन काफी देर तक परिसर के इस छोर से उस छोर तक उड़ता रहा। जब तक मंदिर में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते ड्रोन को उतार लिया गया। सेवायतों ने इस हरकत के दौरान मंदिर के पट कुछ देर के लिए बंद कर दिए थे। भगवान बांके बिहारी मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मी अपनी नजर बनाए रखते हैं वहीं सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे फेल हो गए। जिस आराध्य के फोटो लेने पर पूरी तरह से पाबंदी है। भगवान बाँके बिहारी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी और निजी सुरक्षा कर्मी तमशबीन बने रहे। किसी भी सुरक्षा कर्मी ने ये जहमत तक नहीं उठाई की मंदिर परिसर में ड्रोन को उड़ने से रोका जा सके।

By – Nirmal Rajpoot

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो