मथुरा

पत्रिका अमृतं जलम्: महापौर के साथ स्थानीय लोगों ने लिया सफाई का संकल्प

6 Photos
Published: May 26, 2019 05:57:26 pm
1/6

अभियान में मथुरा-वृंदावन के महापौर मुकेश आर्य बंधु और कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर के साथ वरिष्ठ पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने संकल्प लिया कि वे इस स्थान की निरंतर निरंतर सफाई करेंगे।

2/6

जन जागरूकता अभियान के लिए पत्रिका का आभार व्यक्त किया। सभी ने संकल्प लिया कि वह ना पानी बर्बाद करेंगे और ना ही किसी को पानी बर्बाद करने देंगे। इस अभियान में लोगों ने बढ़चढ़ भाग लिया ।

3/6

राजस्थान पत्रिका समूह द्वारा लंबे समय से लोगों को पर्यावरण, जल संचय और सफाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर लोगो को जागरूक कर रहा है। जल स्रोतों को सुरक्षित, स्वच्छ रखने का अभियान है यह।

4/6

इस अभियान के तहत 26 मई रविवार को मथुरा में भी चक्रतीर्थ घाट पर सफ़ाई अभियान चला गया। चक्रतीर्थ घाट पर साफ सफाई अभियान चलाने के बाद अपने पौराणिक घाट और गुंडों को साफ रखने की शपथ ली।

5/6

मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने सवा पांच हजार साल पहले इसी स्थान पर राजा अमरीश के परिवार की अपने सुदर्शन से रक्षा की थी। तभी से इस स्थान का नाम चक्रतीर्थ घाट पड़ गया। लेकिन आज इस पवित्र घाट की हालत बदतर है। इसकी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पत्रिका समूह के बैनर तले गणमान्य लोगों ने सफाई अभियान चलाया।

6/6

वहीं पत्रिका के अमृतं जलम् कार्यक्रम में भाग लेने आए महानगर महापौर मुकेश आर्य बंधु ने पत्रिका की इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रिका द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। पत्रिका की यह एक अच्छी पहल है और मैं समझता हूं कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में चलाए जाएं तो पूरा देश स्वच्छ हो जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.