scriptकुख्यात आजाद गैंग की मथुरा पुलिस ने तोड़ी कमर, मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार | Police Arrested Most Wanted Azad Gang Crooks During Encounter | Patrika News

कुख्यात आजाद गैंग की मथुरा पुलिस ने तोड़ी कमर, मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

locationमथुराPublished: Oct 15, 2019 09:36:50 pm

-25 हजार के इनामी आजाद के पैर में लगी गोल-आजाद पर थाना गोवर्धन में दर्ज हैं 17 अपराधिक मुकदमे -302 के मामले में वांछित चल रहा था आजाद, फरह पुलिस ने की पूछताछ

कुख्यात आजाद गैंग की मथुरा पुलिस ने तोड़ी कमर, मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

कुख्यात आजाद गैंग की मथुरा पुलिस ने तोड़ी कमर, मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार

मथुरा। कुख्यात आजाद गैंग की मथुरा पुलिस ने कमर तोड़ कर रख दी है। मुठभेड़ के बाद गैंग के सरगना आजाद सहित पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आजाद के पैर में गोली लगी है। आजाद पर 25 हजार का इनाम घोषित था। गोवर्धन थाने में ही आजाद पर 17 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बिहार से शराब लेकर आ रहे ट्रक के ड्राइवर की पलवल में हत्या कर फरह थाना क्षेत्र में शव को फैंक देने के हत्या के मामले में आजाद फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें

अवैध तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर आए दो बांग्लादेशी पुलिस ने किए गिरफ्तार

कुख्यात आजाद गैंग की मथुरा पुलिस ने तोड़ी कमर, मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार
यह भी पढ़ें

शिवपाल ने बनाई सपा को गढ़ में पटखनी देने की रणनीति, सपाइयों में खलबली

इस घटना को इसी साल जनवरी में अंजाम दिया था। पंकज नामक आरोपी इसी मामले में जेल में बंद है, जबकि रवि मास्टर और मुन्नू फरार चल रहे हैं। घटना में शामिल तीन लोग बिहार के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बिहार में भी इस घटना से संबंधित मामला दर्ज किया गया था और थाना फरह क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। फरह पुलिस ने भी आजाद से इसी घटना के संबंध में पूछताछ की।
प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात आजाद क्षेत्र में ही है। इसके बाद घेराबंदी शुरू की गई। ग्राम मल सरायमल सराय के नजदीक पहुंची तो 5-6 अज्ञात व्यक्ति देवसेरस की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगो ने पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया। पुलिस ने भी जबावी कार्यवाही की। पुलिस की जबावी कार्यवाही में आजाद के पैर में गोली लगी। इसके बाद आजाद पुत्र पीलवा, इरफान पुत्र समर खान तथा अरशद पुत्र हाजी घसीटा निवासी देवसरेरस थाना गोवर्धन एवं असजाद पुत्र जुम्मन खान तथा शौकत पुत्र जलालुदीन निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, दो तमंचा और तीन खाली कारतसू पुलिस ने बरामद दिखाये हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो