scriptमस्जिद में घुसकर इमाम से हाथापाई, लाउडस्पीकर के तार तोड़े, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल | police registered fir against 9 for loudspeaker in masjid | Patrika News

मस्जिद में घुसकर इमाम से हाथापाई, लाउडस्पीकर के तार तोड़े, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

locationमथुराPublished: May 04, 2021 04:12:44 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

आरोप है कि इन्हीं आराजक तत्वों द्वारा मस्जिद में चालीस का पाठ किया गया। मौलवी के साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस 9 के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।

fd0ddfb8-65b3-4fea-80e4-63c254a9382b.jpeg
मथुरा। कुछ आराजक तत्वों के द्वारा शांत माहौल फिजा को बिगाड़ने की कोशिश की गई। आरोप है कि विगत माह पूर्व इन्हीं अराजक तत्वों ने कस्बा बरसाना मार्ग स्थित मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई किये बिना ही मामला रफा दफा कर दिया था। अब फिर से इनके द्वारा मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की गई। मौलवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाही में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

कोरोना योद्धा! मां की कोरोना से हुई मौत, ड्यूटी पर रहकर लोगों की जान बचा रहे डॉ अतुल

दरअसल, थाना गोवर्धन क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित कुछ अराजक तत्व जामा मस्जिद में घुस गए। आरोप है कि वहां तोड़फोड़ करते हुए लाउडस्पीकर के मीडिएटर उखाड़ लिए। मस्जिद में मौजूद मौलवी को भी धमकाया। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर एसपी देहात श्रीश चंद, एसडीएम राहुल यादव, सीओ रविकांत पाराशर, कोतवाल प्रदीप कुमार मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी वहां से भगाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने से नाराज क्लीनिक और अस्पताल के मालिक, बोले- 5 मई से लटका देंगे ताले

पुलिस ने सौरभ लंबरदार, धीरज कौशिक, पवन आदि नौ लोगो के खिलाफ मौलवी की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस ने अभी भी सजिश कर्ताओं के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की है। हिन्दुतत्व के नाम पर गोवर्धन में कुछ अराजक तत्व शांत सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं। करीब 8 माह से आधा दर्जन से अधिक अराजक तत्व गैंग बनाकर इस तरह की वारदातों को बिना वजह तूल देकर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने में प्रयास में जुटे हैं। एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया कुछ लोगो ने धार्मिक भावनाएं से खिलबाड़ कर शांत माहौल बिगाड़ने के प्रयास किये हैं। आरोपियों के खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/x-VEmvW0Hhk
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो